Friday, September 19, 2025
महासमुंदसरायपाली बसना के इन गाँवों घर घर पहुँच रहा नल जल का...

सरायपाली बसना के इन गाँवों घर घर पहुँच रहा नल जल का पानी महिलाओं के चेहरा खिल उठे और क्या कहती है महिलाए

वीडियो मे देखें. महिलाओं ने दिया सरकार और पीएम को धन्यवाद!

गर्मी के मौसम आते ही ग्रामीण क्षेत्रो मे पानी की किल्ल्त को लेकर ग्रामीण व्यक्ति काफी परेशान रहते है नल जल योजना द्वारा जो कार्य ठेकेदारो को दिए गए है उनमे कई गाँवों मे अभी नल जल योजना का लाभ नहीं मिल रहा है वही कई गांव मे नल जल योजना टेस्टिंग के बाद घर घर तक पानी सरायपाली बसना के कई गाँवों मे पहुँच रहा है पीएचई विभाग के साव से ने जानकारी देते हुए बताया की अभी वर्तमान मे बसना के कूड़ेकेल, जीरा डबरी, पर्रा पाट,  बड़े टेमरी, आमा पाली, अंकोरी सहित कई गाँवों मे नल जल योजना का पानी जा रहा है बता दें की योजना केंद्र सरकार की है और इसके लिए ग्राम पंचायत मे पानी की किल्ल्त को दूर करने के लिए घर घर नल जल योजना अंतर्गत काम कर रही है योजना के अंतर्गत सरकार को प्रत्येक घरो मे पानी पहुंचाना है

 

पिएचई विभाग के रुपेश साव से मिली जानकारी के अनुसार सरायपाली के लगभग 15 ग्राम पंचायत मे नल जल योजना का कार्य पूर्ण हो चूका है इनमे, भूथिया, सिरबोडा, सलडीह, सीरपुर, काकेनचुवा शामिल है, पिचइ विभाग से रुपेश साव ने बताया की सबसे बड़ी परेशानी पानी का श्रोत नहीं मिलना है अभी वर्तमान मे एक टीम जहा जहाँ     नल योजना का कार्य पूर्ण हो चूका है सर्वे किया जा रहा है वहां बोर खनन किया जाएगा बताया गया सर्वे के बाद लगभग 15 दिनों मे टेंडर निकाल कर तत्काल बोर खनन किया जाएगा बताया गया की योजना अंतर्गत ठेकेदारो को पाईप लाइन और पानी टंकी निर्माण कर देना है वही बोर खनन का कार्य पिएचई विभाग का है और बोर मे मोटर लगाना ठेकेदार का!

पिएचई विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बसना सरायपाली क्षेत्र के नल जल योजनाओं मे खर्च किया जा रहा है उसमे राशि करोडो तक है बताया गया की नल जल योजनाओं मे आने वाले खर्च जन संख्या के हिसाब से है बसना ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत भंवरपुर मे नल जल योजना अंतर्गत की जाने वाली राशि का खर्च 1 करोड़ है चुकी यहां की जन संख्या गाँव के हिसाब से से सबसे ज्यादा है यहां 2 पानी टंकीया बनाया जा रहा है सरपंच प्रति निधि लीला कांत पटेल से मिली जानकरी के अनुसार 2011 मे    भंवरपुर की जन संख्या लगभग 3 हजार था वही अब लगभग भवरपुर की 5 हजार हो चुकी है यहां पानी टंकी की क्षमता जिसकी क्षमता लगभग 1 लाख लीटर की है वही भंवरपुर सरपंच पति लीला कांत पटेल ने बताया की 2 पानी की टंकिया बनाया गया है जिसमे से एक पानी की टंकी से अभी सप्लाई नहीं हो रहा है एक पानी टंकी से गाँव वालों को पानी सप्लाई किया जा रहा है और अन्य बोर के माध्यम से  भी भवरपुर के ग्रामीणों को पानी सप्लाई किया जा रहा है दोनों टंकियों से पानी सप्लाई होने से भरपूर पानी ग्रामीणों को मिलना चालु हो जाएगा बताया गया की अभी वर्तमान मे नल और पाईप प्रत्येक घरो मे पहुँच चूका है टेस्टिंग मे और सभी घरों मे पानी पहुंच रहा है अभी वर्तमान मे पंचायत के बोर से ही पानी टंकी से सप्लाई किया जा रहा है अभी ग्राम पंचायत को हेंडओभर नहीं किया गया है!

छोटी ग्राम गांव जैसे गाँव पड़की पाली, मुड़ी डीह मे इसकी खर्च लगभग 20 लाख 25 की है चुकी यहां जन संख्या 300 से 500 तक है कम होने के कारण पानी टंकिया नहीं बनाया गया है पाईप लाइन और घरो नल पाईप पंहुचा कर बोर से डायरेक्ट पानी सप्लाई किया जा रहा है!

बसना ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पर्रा पाट के आसा दास ने बताया की हमारे घर मे ज़ब नल जल योजना से पानी नहीं मिल रहा था तब गाँव मे एक हेंड पम्प से जो दूर है वहाँ से पानी लाते थे जहा भीड़ रहता था और लम्बी इन्तजार और हेंड पम्प से पानी निकालने मे बहुत समय और आने जाने मे समय लगता था आसा दास के अनुसार दिन लगभग 1 से 2 घंठे पानी स्टोरेज करने मे लग जाता था इस दौरान कड़ी धुप मे पानी सर और हाथ से ज़ब पानी लाना पड़ता है काफी परेशानी होता था अब घर तक सुबह और शाम 2 वक़्त पानी आता और अब बहुत समय बचता है इसके लिए मै प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी और पिएचई विभाग के कर्मचारियो को धन्यवाद करता हु!

वही ग्राम बड़े टेमरी के एक महिला सिंधु सिदार ने बताया की हमारे गांव नल जल योजना ज़ब से बना है गाँव के महिलाओं की परेशानिया दूर हो गई है घर तक पानी पहुँचता है तो अन्य काम करने के लिए काफी समय बचता है गाँव की महिलाए और ग्रामीण नल योजना से संतुष्ट है इसके लिए मै सरकार को धन्यवाद देती हु!

spot_img
spot_img
WhatsApp Image 2025-08-01 at 09.58.59_16c64a20
WhatsApp Image 2025-08-01 at 09.58.59_3be423df
WhatsApp Image 2025-08-01 at 09.59.00_bcc6eb55
WhatsApp Image 2025-08-01 at 09.59.01_9614af11
WhatsApp Image 2025-08-01 at 09.59.00_94b98c37
WhatsApp Image 2025-08-01 at 09.59.01_6e96dcfe
RECENT POSTS

रायपुर रावतपुरा सरकार मेडिकल कॉलेज मान्यता मामले में तीन आरोपी डॉक्टर निलंबित, CBI ने किया था गिरफ्तार

रायपुर रावतपुरा सरकार मेडिकल कॉलेज मान्यता मामले में तीन आरोपी डॉक्टर निलंबित, CBI ने किया था गिरफ्तार   रायपुर: रावतपुरा मेडिकल कॉलेज मान्यता मामले में फंसे...

हेल्थ प्लस

बसना: कल 19 सितम्बर को विशेषज्ञ डॉ. रवि धर करेंगे किडनी रोगियों का इलाज अग्रवाल नर्सिंग होम हर दिन डायलिसिस की सुविधा, किडनी रोगियों...

बसना: कल 19 सितम्बर से विशेषज्ञ डॉ. रवि धर करेंगे किडनी रोगियों का इलाज अग्रवाल नर्सिंग होम हर दिन डायलिसिस की सुविधा, किडनी रोगियों...