महासमुंद : ग्राम खट्टी में गाली गलौज कर लाठी डंडा एवं एक लोहे के राड से मारपीट करने पर थाना में मामला दर्ज मैं योगेश डहरिया ग्राम खट्टी में रहता हूं वेल्डींग का काम करता हूं कक्षा दसवी तक पढा हूं दिनांक 28.04.2024 को हिच्छा जंगल से अपने दोस्त देवानंद पटेल एवं डोमन पटेल के साथ पैदल आ रहे थे कि खट्टी तरफ से गांव के घनश्याम मेहर एवं वैद्यनाथ मेहर अपने मो0सा0 से जा रहे थे वे लोग हमारे बगल से मो0सा0 को कट मारते गये जिन्हे तुम लोग देखताख के गाड़ी चलाओ कहकर बोले तो वे दोनो हम लोगों को गंदी गंदी गालियां देकर विवाद करने लगे
जिसे हम छोडो कहकर घर तरफ आये वे दोनो हमारे पीछे पीछे गांव में आये हम लोग प्रेमलाल साहू के किराना दुकान के सामने खड़े थे कि घनश्याम मेहर और वैद्यनाथ मेहर अपने चचेरा भाई मोतीलाल मेहर एवं विनोद मेहर को बुलाकर लाठी डंडा एवं एक लोहे का राड लेकर आये एवं चारों एक राय होकर मारो सालों को कहकर मां बहन की गंदी गंदी गालियां देते लाठी डंडा एवं एक लोहे के राड से मारपीट करने लगे
मुझे मारने लगे तो डर के मारे मेरा दोस्त देवानंद पटेल एवं डोमन पटेल भाग गये मारपीट से मेरे सिर में चोट आकर खून बहने लगा तथा दोनो हाथ एवं दोनो पैर में भी चोटे आई मैं सिर में चोट के कारण वही गिर गया मेरा पिताजी झगरू राम डहरिया आकर बीच बचाव किये तो वे चारों उसके साथ भी मारपीट किये मेरे पिताजी एवं दोस्त लोग मुझे उठाकर जिला अस्पताल महासमुंद लेकर आये।

मारपीट को ग्वालिन बाई सतनामी एवं अन्य लोग देखे सुने है मैं अपना ईलाज कराने के बाद थाना रिपोर्ट करने आया हूं व चारो तुम्हे जान से मार देंगे कहकर धमकी दे रहे थे कि रिपोर्ट करता हूं कार्यवाही किया जावें रिपोर्ट पढकर देखा मेरे बताये अनुसार लिखा गया है। थाना में धारा 294-IPC, 323-IPC, 34-IPC, 506-IPC पर मामला दर्ज किया गया।
