छत्तीसगढ़ कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है. छत्तीसगढ़ बोर्ड के हाई स्कूल और इंटर के छात्रों का परिणाम आज दोपहर 12:30 बजे जारी किया गया है. इस साल दिन छात्रों ने छत्तीसगढ़ बोर्ड से परीक्षा दी है, वे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट (cgbse.nic.in.) पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं.
आधिकारिक वेबसाइट (cgbse.nic.in.) पर रिजल्ट चेक करने के लिए रोल नंबर की जरूरत पड़ेगी. बोर्ड ने सीजीबीएसई 10वीं की परीक्षाएं 02 से 21 मार्च, 2024 तक और कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 01 से 23 मार्च, 2024 तक आयोजित की थीं. जिनका परिणाम आज जारी किया गया है.
इस साल छत्तीसगढ़ बोर्ड की परीक्षाएं जल्द खत्म हो गई थीं. इसी वजह से बोर्ड ने मूल्यांकन भी 16 अप्रैल तक पूरा कर लिया था. 10वीं में इस बार 3 लाख 45 हजार छात्रों ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था और 12वीं में 2 लाख 55 हजार छात्रों ने पंजीकरण कराया था.
ऐसे चेक करें छत्तीसगढ़ बोर्ड कक्षा 10वीं-12वीं का रिजल्ट:

स्टेप 1- सबसे पहले, आधिकारिक वेबसाइट (cgbse.nic.in.) पर जाएं.
स्टेप 2- होमपेज पर, ‘स्टूडेंट्स कॉर्नर’ सेक्शन के तहत, ‘परीक्षा परिणाम 2024’ पर क्लिक करें.
स्टेप 3- ‘सीजीबीएसई हाई स्कूल परीक्षा परिणाम 2024’ या ‘सीजीबीएसई हायर सेकेंडरी परीक्षा परिणाम 2024’ पर क्लिक करें.
स्टेप 4- अब, ‘मुख्य परीक्षा’ विकल्प पर क्लिक करें.
स्टेप 5- इसके बाद अपना रोल नंबर डालें और कैप्चा कोड दर्ज करें.
स्टेप 6- अब, ‘सबमिट’ बटन पर क्लिक करें.
स्टेप 7- सीजीबीएसई बोर्ड परीक्षा परिणाम आपकी स्क्रीन पर सामने आ जाएगा.
