महासमुंद सरायपाली / सब स्टेशन का हाल एक ही ऑपरेटर परेशानी आने पर सम्हालाना बहुत ही मुश्किल विभागीय नंबर भी महीनों से खराब, शिकायत पर अधिकारी ने 12 बजे फाल्ट सुधारने भेजें कर्मचारी!
सरायपाली ब्लॉक अंतर्गत ग्राम कनकेबा के सब स्टेशन अंतर्गत कल रात 12 बजे से 12 बजे के मध्य कुछ समय लगभग एक घंठा के लिए बिजली बंद रहा कनकेबा सब स्टेशन के विभागीय नंबर पता करने पर बंद आ रहा था पता चला की पिछले कई महीनों से विधुत विभाग द्वारा जो दूरभाष नंबर उपयोग के लिए दिया गया है वह खराब है और कनकेबा सब स्टेशन मे जो कर्मचारी है उनके द्वारा जानकारी उच्च अधिकारियों को दें दिया गया है इसके बावजूद अभी तक उस फोन को नहीं सुधरवाया जा रहा है
ग्रामीण बताते है की बिजली गोल या अन्य कुछ परेशानी पर जिन कर्मचारीयों के पास फोन लगाते है वे ड्यूटी मे नहीं होने की बात करते है या सब स्टेशन अंतर्गत आने वाले सभी कर्मचारियों को फोन करना पड़ता है चुकी कनकेबा सब स्टेशन का विभागीय नंबर खराब है ऐसे मे ग्रामीण परेशान रहते है इस वक़्त ड्यूटी मे कौन है चुकी सब स्टेशन मे 4 ऑपरेटर का ड्यूटी है जो प्रत्येक ऑपरेटर 8 घंठे की ड्यूटी करता है!

वही ज़ब कल रात यानी 10 मई को 11 से 12 बजे रात को ज़ब लाइट गोल हुवा तो सरायपाली ex इंजिनियर राकेश कुमार अरोरा से महाजनपद न्यूज़ से हेमंत वैष्णव ने चर्चा किया तो अधिकारी ने बताया की आज आंधी तूफान मे एक जगह एक पेड़ धारासाई क्षति ग्रस्त हो गया था इसलिए 33 केवी मे भी फाल्ट था 33 केवी सुधरने के बाद भी कल कनकेबा सब स्टेशन मे विधुत सप्लाई मे परेशानी आ रहा था सब स्टेशन मे ही कुछ फाल्ट आने के बाद कनकेबा और मोखा पुटखा फिलटर तरफ लाइट बार बार बाधित हो रहा था उस समय रात 12 बज चुके थे एक एकेले ऑपरेटर द्वारा फाल्ट सुधारना

मुश्किल हो रहा था परेशान होते देख मिडिया द्वारा जानकारी ex इंजिनियर अरोरा को दिया गया वही इंजिनियर ने भी ग्रामीणों के परेशानी को देखते हुए रात 12 बजे विद्युत विभाग द्वारा रात्रि गस्त सुधार मे लगे वाहन को भेज कर सुधार करवाया गया वही इंजिनियर ने विभागीय नंबर को भी जल्द सुधारवाने की बात कही है जिससे ग्रामीणों को भी कुछ घटना या जानकारी लेने देने पर नंबर ढूंढना ना पड़े!