रायपुर पुलिस ने थाना देवेन्द्र नगर, गुढ़ियारी, खरोरा, न्यूराजेन्द्र नगर, आरंग एवं धरसीवा में हुई नकबजनी, चोरी व लूट के 08 मामलों को सुलझाते हुए 03 अंतर्राज्यीय शातिर नकबजन व विधि विरूद्व संघर्षरत 02 बालक सहित कुल 09 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
आरोपियों से हीरे के आभूषण, सोना 470 ग्राम, चांदी 600 ग्राम, नगद रकम लगभग 09 लाख रूपये सहित लगभग 60 लाख रूपये का चोरी का सामान बरामद किया है।
इन प्रकरणों को सुलझाने हेतु पुलिस द्वारा सीसीटीव्ही कैमरों का विश्लेषण कर एवं आरोपियों के कार्य प्रणाली के आधार पर घटना में संलिप्त आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई। प्रकरणों को सुलझाने एवं मशरूका की बरामदगी में एंटी क्राईम एंड साईबर यूनिट सहित समस्त थानों के अधीकारी/कर्मचारी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
रायपुर पुलिस ने थाना देवेन्द्र नगर, गुढ़ियारी, खरोरा, न्यूराजेन्द्र नगर, आरंग एवं धरसीवा में हुई नकबजनी, चोरी व लूट के 08 मामलों को सुलझाते हुए 03 अंतर्राज्यीय शातिर नकबजन व विधि विरूद्व संघर्षरत 02 बालक सहित कुल 09 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
RECENT POSTS