Sunday, July 13, 2025
बसनामार्च महीने का चावल का वितरण नही करने का आरोप.

मार्च महीने का चावल का वितरण नही करने का आरोप.

महासमुंद जिले के बसना ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत बरगांव में मार्च महीने का चावल वितरण अभी तक नही किया गया है और आज अप्रैल हो चुका है ग्रामीणों का सिकायत के अनुसार विक्रेता लम्बोदर प्रधान द्वारा चावल का लेट वितरण किया जा रहा है और मार्च 2023 महीने में विक्रेता द्वारा चावल का वितरण नही किया गया है आरोप है कि हितग्राहियों का फिंगर पहले सप्ताह ही ले लिया जाता है और रासन का वितरण आखरी सप्ताह या अगले माह किया जाता है लेकिन इस बार मार्च महीने का चवाल वितरण अभी तक नही किया गया है ।

ग्रामीणों का आरोप है कि गांव के सोसायटी के स्टॉक में मार्च महीने का चवाल नही दिख रहा है अभी कुछ दिनों पहले ही अप्रैल माह का चावल आया है वही भंडारण है तत्काल जांच होने पर बड़ी भ्र्ष्टाचार का पोल खुल सकता है ग्रामीणों ने यह भी बताया कि चावल नही मिलने की मौखिक सिकायत खाध अधिकारी ललिता शर्मा बसना 2 बार सूचना दिया गया लेकिन वे जांच मे नही पहुंचे और लिखित शिकायत एसडीएम को करने की सलाह दिए

इस मामले में लम्बोदर प्रधान का कहना है कि बेटी की शादी था इसलिए मार्च महीने का रासन का वितरण नही किया गया है अप्रैल माह में एक साथ चावल देने की बात कहा है

वही इस मामले में बसना खाध निरीक्षक ललिता शर्मा ने कहा कि ग्रामीणों के मौखिक सिकायत के बाद सेल्स मेन को उचित मूल्य की दुकान जांच के लिए बुलाया था लेकिन उसके घर मे बेटी की शादी था इसलिए नही आया है बुलवाती हु जांच करवाती हु ।

spot_img
spot_img
RECENT POSTS

बसना सांकरा/ संपत्ति की रजिस्ट्री कराने गए थे। लौटते समय मोटरसाइकिल की टक्कर से महिला घायल, रायपुर में चल रहा इलाज

बसना सांकरा/ संपत्ति की रजिस्ट्री कराने गए थे। लौटते समय मोटरसाइकिल की टक्कर से महिला घायल, रायपुर में चल रहा इलाज ग्राम दलालखार, थाना बसना...

हेल्थ प्लस

छत्तीसगढ़ में सड़क दुर्घटनाओं के पीड़ितों को मिलेगा निःशुल्क और त्वरित इलाज, शासन ने लागू की नई योजना

छत्तीसगढ़ में सड़क दुर्घटनाओं के पीड़ितों को मिलेगा निःशुल्क और त्वरित इलाज, शासन ने लागू की नई योजना रायपुर, छत्तीसगढ़ पुलिस मुख्यालय के सड़क सुरक्षा...