महासमुंद बसना / नगर पंचायत अध्यक्ष कांग्रेस नेता सहित 31 लोगो नाम शामिल है अवैध अतिक्रमण पर चल रहा है बुलडोजर वीडियो! अध्यक्ष ने कहा विधायक के ईसारो पर हटाया जा रहा अतिक्रमण धरने पर बैठूंगा / विधायक ने कहा जनप्रतिनिधि क़ो अतिक्रमण का अधिकार नहीं गरीबो के इतने फिट मिलेगी जमीन व्यवस्थापन की योजना क्या कहा विधायक ने!
आज बसना नगर पंचायत एवं राजस्व विभाग की टीम ने बसना के पदमपुर मार्ग स्थित तालाब किनारे कब्जा कर बनाए गए मकान और व्यवसायिक रूप से बनाकर इस्तेमाल कर रहे मकानो पर बुलडोजर चलाकर हटाया जा रहा है नगर पंचायत बसना के अनुसार आज यादव होटल, एवं शिव मिस्त्री पंचर की दूकान, बाबूलाल सहित 4 लोगो का कब्जा हटाया गया है सूची मे 31 लोगो का नाम शामिल है बता दें की बसना शहर के पदम पुर स्थित तालाब शहर का निस्तारी तालाब है लेकिन तालाब के मेढ मे अतिक्रमण का खेल चालु हुवा और अवैध कब्जा का सिलसिला बढ़ता गया थमने का नाम नहीं लिया वही बसना नगर पंचायत ने कब्जा धारियों क़ो लगभग 15 दिन पहले ही अवैध कब्जा हटाने के लिए निर्देश जारी किया गया था जिसमे साफ साफ लिखा है एनजीटी के गाइड लाइन के अनुसार तालाब और नदी किनारे मकान निर्माण करना सख्त मना है नोटिस के अनुसार तालाब किनारे अवैध कब्जो से तालाब मे प्रदूषण बढ़ रहा था साथ ही जीव जंतु पर बायो डायवर्सिटी पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है साथ ही अतिक्रमण के कारण तालाब का एरिया छोटा होते जा रहा है जिसके कारण भूल जल और निस्तारी की समस्या बढ़ गया था नगर पंचायत बसना ने एनजीटी का नियमों का उल्लंघन बताते हुए छत्तीसगढ़ नगर पालिका अधीनीयम 1961/ 187 एवं 223 का स्पष्ट उलंघंन है नगर पंचायत ने राजेंद्र गुप्ता, युवा कांग्रेस कमेटी विधान सभा अध्यक्ष कांग्रेस नेता खालिद दानी का नाम शामिल है, फारुख दानी सहित नगर पंचायत अध्यक्ष गजेंद्र साहू का नाम सूची मे शामिल है बता दें की 17 / 05 2024 नोटिस जारी करते हुए अवैध निर्माण क़ो हटाए जाने का सुचना दिया गया था अतिक्रमण कारियों ने सुचना लेने से इंकार कर दिया गया तो नोटिस चस्पा कर दिया गया था वही आज तालाब किनारो से अवैध अतिक्रमण क़ो हटाया जा रहा है!
नगर पंचायत बसना के सीएमओ सूरज सिदार ने बताया कि बसना नगर के पदमपुर रोड़ स्थित बसना नगर के वार्ड क्रमांक 12 शासकीय मद की घास भूमि की जमीन डबरी मेढ़ पर दुकान और मकान बनाकर अवैध कब्जा करने वालो को नगर पंचायत द्वारा कब्जा छोड़ने का नोटिस दिया गया है। 03 दिनों में कब्जा नही छोड़ने पर प्रशासन द्वारा कब्जा हटाने की कानूनी कार्यवाही की जावेगी।जिसकी सम्पूर्ण जवाबदेही कब्जाधारियों की होगी। नगर पंचायत बसना के सीएमओ सूरज सिदार ने बताया कि बसना नगर के पदमपुर रोड़ स्थित वार्ड क्रमांक 12 शासकीय मद की घास भूमि की जमीन खसरा नम्बर 125/2 राम जानकी मंदिर से लगे डबरी मेढ़ दुकान और मकान बनाकर अवैध कब्जा करने वाले संतराम भारद्वाज पिता मयाराम

भारद्वाज, शिवशंकर डड़सेना पिता जैतराम, गजेन्द्र साहू पिता चमरूलाल साहू, अनिल कुमार सोनी पिता पुनाराम सोनी, चरणजीत सिंह छाबड़ा पिता गुरुदयाल, लखन लाल पिता सुरीत राम डड़सेना, टिकाराम दास पिता सुमीत दास, मो. दाउद पिता, मो. हाकिम, सोहन बंजारा पिता रूपसिंह बंजारा, जोहन बंजारा पिता रूपसिंह बंजारा, मानसी पटेल पति स्व फगनु पटेल, फकीर कुमार देवता पिता गुण सागर देवता, साजीद खान पिता गुलशेर खान, रफीक खत्री पिता अब्दुल सत्तार, शेख अय्याज पिता शेख अफजल, मनप्रीत सिंह पिता भूपेन्द्र सिंह, यशवंत साव पिता दासरथी साव, राकेश डड़सेना पिता हेमलाल डडसेना, टिकेश्वर साहू पिता अक्षय कुमार साहू, सरोज यादव पिता खगेश्वर, देवराज पिता बुढ़वा, यशीनी पति डिगेश्वर, भुवनेश्वर पिता गिरधारी, फगेश्वरी पति जगेश्वर, केदारनाथ अग्रवाल पिता बनवारी लाल, खालीद दानी पिता फारूख दानी, गुरजीत सिंह पिता पुरन सिंह, अमरू बंजारा पिता मनवा बंजारा, सलीम खान और मदनी 31 लोगों को कब्जा छोड़ने एनजीटी के तहत नोटिस जारी कर डबरी मेढ़ पर किए गए कब्जे को हटाने के आदेश जारी किया गया है। इनके द्वारा बनाये गए दुकान एवं मकान 03 दिनों के अंदर खाली कर कब्जा नही छोड़ा जाता है तो प्रशासन द्वारा कानूनी कार्यवाही करते हुए कब्जा हटाया जावेगा। जिसकी सम्पूर्ण जवाबदारी कब्जाधारियों होगी।

इस संबंध मे नगर पंचायत अध्यक्ष गजेंद्र साहू ने कहा की तालाब किनारे जो अतिक्रमण हटाया जा रहा है वहां तक सही कई लोग घास भूमि मे वर्षो से काबिज है उनको भी हटाया जा रहा है अध्यक्ष ने कहा की अतिक्रमण कर्ताओ कोई सुचना नहीं दिया जा रहा है मेरा मकान घास भूमि मे है मेरा मकान नहीं हटाऊंगा अध्यक्ष ने कहा की ये सब बसना विधायक सम्पत अग्रवाल के ईसारे पर हो रहा है कल से मै थाना के सामने धरना पर बैठूंगा
वही इस संबंध मे बसना विधायक सम्पत अग्रवाल ने कहा की वहाँ एनजीटी के निर्देशानुसार नगर पंचायत अपना कार्य कर रही है और किसी भी व्यक्ति क़ो घास भूमि हो या तालाब की भूमि अतिक्रमण नहीं कर सकते ख़ास कर कोई व्यक्ति जनप्रतिनिधि है तो विधायक ने कहा की वहां तालाब किनारे खुद नगर पंचायत का अध्यक्ष अतिक्रमण कर बैठा किसी भी जन प्रतिनिधि क़ो अतिक्रमण करने का अधिकार नहीं है विधायक ने कहा की वहां पर अतिक्रमण करताओं मे कोई भूमि हीन व्यक्ति है तो उनको 900 इस्कवाटर फिट जमीम छत्तीसगढ़ सरकार के तरफ से व्यवस्थापन के तहत दिया जाएगा बाकी जो लोग बड़े लोग व्यवसायिक के लिए कब्जा हटाया गया है वे सही है फिलहाल अभी मेरा तबियत खराब है मै रायपुर अस्पताल मे हु!