महासमुंद पिथौरा / सचिव की शिकायत पर जनपद सीईओ के ड्रायवर क़ो इस मामले मे जेल भेज दिया गया है!
पिथौरा पुलिस क़ो शिकायत मिला था की जनपद पंचायत कार्यालय आए आत्माराम साहू पिता चोवाराम साहू निवासी तोरला थाना पटेवा की मोटरसाइकिल की डिक्की में रखे एक लाख 100000 रुपए ले उड़े। पिथौरा पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार पूरी घटना दिनांक 20/05/ 2024 की है जिसमें प्रार्थी ने पिथौरा पुलिस को बताया कि वह बैंक ऑफ बड़ौदा से 120000 निकाले थे जिसमें से 100000 अपने डिक्की में रखे थे एवं बीस हजार अपने जेब में रखे थे। एवं काम के सिलसिले में जनपद पंचायत कार्यालय के अंदर गए हुए थे 10 मिनट के बाद वापस आने पर मोटरसाइकिल की डिक्की खुला मिला जिसमें रखें एक लाख रुपए गायब हो गया है पिथौरा थाना ने संदेह के आधार पर एफ आई आर दर्ज कर विवेचना मे लिया गया
उन्होंने तत्काल घटना की जानकारी थाना पिथौरा को दिया जिस पर पिथौरा में अपराध क्रमांक धारा 379 भा.दं वि.पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था
विवेचना के दौरान पुलिस को सूचना मिला की एक ड्राइवर अधिक पैसा रखा हुआ है की सूचना पर पुलिस की टीम के द्वारा संदेह के आधार पर पूछ ताछ किया गया जिसमें आरोपी ने अपना नाम केशव पटेल पिता शंकर लाल उम्र 42 वर्ष निवासी सीतापुर थाना बसना हाल मुकाम निवासी वार्ड नंबर 13

शासकीय आवास जनपद पंचायत पिथौरा का होना बताया उक्त संदिग्ध ड्राइवर को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया गया जिसके द्वारा अपराध करना स्वीकार किया गया।एवं चोरी के पैसे को कहां छुपा कर रखा है पूछने पर चोरी के पैसे घर के अलमारी में रखना बताया। जिस पर पुलिस की टीम द्वारा आरोपी घर से अलमारी में रखे एक लाख रुपए को जप्त कर आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 379 के तहत कार्रवाई कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।
