महासमुंद सरायपाली / हो जाएं अलर्ट : शहर के अंदर प्रवेश करने वाले चारों मार्ग पर कैमरे लगाए जा रहे हैं 35 से 40 सीसी टीवी / पुलिस ने क्या कहा पढ़े पूरी खबर!
• बैठक में व्यापारियों ने दुकान में लगे कैमरे को रोड तक कैप्चर करने का भी निर्णय लिया
सरायपाली के चारों मार्गों में 35 कैमरे से होगी निगरानी, पुलिस को मिलेगी सुविधा
शहर के अंदर प्रवेश करने वाले चारों मार्ग पर कैमरे लगाए जा रहे हैं। इससे पुलिस को अपराधियों को पकड़ने में सफलता मिलेगी। इसके अलावा व्यापारियों की रखी मीटिंग में
व्यापारियों को दुकान में लगे कैमरे रोड तक कैप्चर करने का भी निर्णय लिया गया है। इस तरह शहर के चारों
मार्गों में व्यापारियों के दुकानों, चौक-चौराहा मिलाकर 35 से 40 सीसीटीवी कैमरे से शहर की निगरानी
की जाएगी। बता दें कि पूर्व में व्यापारियों के सहयोग से जयस्तंभ चौक और झिलमिला चौक में
सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे। थाना से निगरानी रखी जा रही थी। अब व्यापारियों के सहयोग से सरायपाली शहर के चारों मार्गों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं।
कई व्यापारियों की दुकानों में लगे कैमरे भी रोड तक कैप्चर कर रहे हैं। सरायपाली शहर के विभिन्न मार्गों पर
लगभग तीन दर्जन कैमरे से अपराध करने वालों पर पुलिस नजर रखेगी। शहर में होने वाले हर छोटी-मोटी
घटना के बाद आरोपियों को पकड़ने में पुलिस को तीसरी आंख सीसीटीवी कैमरों की मदद से जल्दी सफलता
मिलेगी। किसी भी घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी किसी भी मार्ग से भागता है तो वह सीसीटीवी कैमरा
की नजर से नहीं बच पाएगा। आरोपी की पहचान के लिए सीसीटीवी कैमरा पुलिस के लिए कारगर साबित होगा।
सरायपाली से सरसीवां मार्ग पर नपा के समीप लगे गेट में दो कैमरा लगाए गए हैं। अंदर व शहर से बाहर जाने वालों पर नजर रखेगी। घटेश्वरी मंदिर के पास भी दो कैमरे लगाए गए
हैं, बसना जाने व एनएच-53 मे भी कैमरे लगाए जाएंगे!

नशे की तस्करी करने वालों पर रहेगी पैनी नजर
छत्तीसगढ़ के अंतिम सीमा पर बसे विधानसभा सरायपाली में पदमपुर रोड व संबलपुर रोड ओडिशा राज्य जाने का मुख्य मार्ग है। ओडिशा से नशे का सामान गांजा, अफीम, शराब का परिवहन होता है। पुलिस को आरोपियों को
पकड़ने में सफलता भी मिलती है, लेकिन कुछ ऐसे भी होंगे जो रात के अंधेरे का फायदा उठाकर चोरी छिपे अवैध काम को अंजाम देते रहे होंगे। उन्हें भी अब पुलिस को
पकड़ने में सफलता मिलेगी और अब वे रात के अंधेरे का फायदा भी नहीं उठा पाएंगे।

35 कैमरा से होगी होगी शहर की निगरानी सरायपाली / थाना प्रभारी अमित शुक्ला थाना प्रभारी ने बताया की पुलिस और व्यपारियो के सहयोग से 35 कैमरे लगाए जा रहे है इन केमरो मे आपराधिक गति विधियों पर पैनी नजर रखी जाएगी वही घटना देकर भागने वाले आरोपियों को भी पकड़ने सहायता मिलेगा
चेम्बर के प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल ने कहा कि शहर की सुरक्षा व्यवस्था में हमारा सहयोग निरंतर प्रशासन को दिया जाता रहा है।
नागरिक के साथ-साथ व्यापारियों की दुकान की सुरक्षा में भी हम कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग करते रहेंगे।
थाना प्रभारी अमित शुक्ला ने कहा कि व्यापारियों के सहयोग से शहर के सभी मार्गों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाए जा रहे हैं। शहर की दुकानों के कैमरे को मिलाकर
लगभग 30 से 35 कैमरा से शहर
पर निगरानी रखी जाएगी।