महासमुंद बसना / डीएफओ एवं कलेक्टर का फर्जी हस्ताक्षर करके 2.51 हे. का फर्जी पट्टा बनाकर 8-10 एकड़ जमीन पर कब्जा कर रहा था जिसमें कई इमारती लकड़ी को काटकर शासकीय संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया है!
महासमुंद जिले के बसना वन परिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम सलखंड गांव के जंगल में वन विभाग की टीम ने बड़ी कार्यवाही करते हुए वन विभाग की भूमि पर अवैध कब्जा को हटाया गया है बताया गया की कड़ी धूपमें सरायपाली,बसना वन विभाग और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने सलखंड गांव से लगभग 3 किलोमीटर की दूरी पर स्थित कंपार्टमेंट नंबर 321 पर वन विभाग की भूमि पर अवैध रूप से अतिक्रमण कर कब्जा किया गया था जिसकी शिकायत पर उस जगह वन विभाग की टीम पहुंची जहां वन विभाग को भारी मात्रा में अवैध लकड़ी के लट्ठे समेत लगभग 3 एकड़ से भी ज्यादा की भूमि पर अवैध रूप से अतिक्रमण को हटाया गया तो वहीं सलखंड गांव के ही निवासी नंदकुमार मिर्धा वल्द पुरान मिर्धा ने भारी मात्रा में अवैध रूप से वन विभाग की भूमि को खोद कर अवैध रूप से ईंट का निर्माण करते हुए भी पाया गया,मामले में वन विभाग के टीम ने लकड़ी समेत सभी सामानों को बरामद कर नंद कुमार के खिलाफ जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है।
इसके बारे में वन अधिकारी बसना रेंजर सुखराम निराला से दूरभाष के माध्यम से वर्जन लिया गया तो उनका कहना है कि डीएफओ,कलेक्टर के फर्जी हस्ताक्षर से अवैध अतिक्रमण भूमि का पट्टा बनाकर स्वयं कब्जा कर लिया गया है,जिसको नियमानुसार 0.61 हे.जमीन का विधिवत पट्टा प्रदाय किया गया है,जिसमे कूट रचना कर डीएफओ एवं कलेक्टर का फर्जी हस्ताक्षर करके 2.51 हे. का फर्जी पट्टा बनाकर 8-10 एकड़ जमीन पर कब्जा कर रहा था जिसमें कई इमारती लकड़ी को काटकर शासकीय संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया है आरोपी के खिलाप नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी!
