महासमुन्द झलप / शिकारीयों के बिछाये गए बिजली करेंट की चपेट में आने से 3 मवेशियों की मौत,,,,,
महासमुंद जिले के झलप से महज 5 किलो मीटर दूर स्थित ग्राम कोलपदर के जंगल से लगे गुड़ा बांध तालाब के पास शिकारी द्वारा जंगली जानवर के शिकार करने के नियत से बिछाये गए बिजली तार करेंट के चपेट में आने से बेजुबान 3 मवेशियों की मौत हो गई है
बताया जा रहा है की साल दो साल से इस श्रेत्र में लगातार जंगली सुवर, जंगली भालू, बुंदिया बाघ जंगली जानवर के शिकार के मामले में शिकारियों जेल की हवा भी खा चुके है उसके बाद भी शिकारियों के हौसले इतना बुलंद है कि शिकार करते जा रहे है!
