महासमुंद बसना / दलित गरीब व्यक्ति के अवैध कब्जे को पंचायत और तहसीलदार ने किया बेदखल तो एक बड़े व्यक्ति ने कर लिया अवैध कब्जा/ पंचायत ने रखा था सुरक्षीत, / लेकिन राजस्व विभाग अब इस व्यक्ति का कब्जे हटाने कार्यवाही नहीं कर रहा है!
बसना राजस्व के भंवरपुर उप तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत पलसापाली के झारबंद निवासी सफ़ेद लाल जाती गाड़ा ने कलेक्टर को शिकायत करते हुए बताया की पती पत्नी और 4 बच्चों सहित कुल 6 परिवार है ग्राम झार बंद मे के खसरा नंबर 340 पर 8 हेक्टेयर पर पूर्वजों ने पहले कब्जा कर जीवन यापन कर रहे थे और उसमे एक झोपडी के बनाकर रह रहे थे लेकिन गाँव के ही डमरू लाल चौधरी ने 2012 मे सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा किया है बताकर राजस्व विभाग से अवैध कब्जा हटाने की शिकायत कर मांग करने लगे और पंचायत और राजस्व विभाग द्वारा अवैध कब्जे से झोपड़ी को हटाकर शासकीय कार्य के लिए सुरक्षित रखा गया बताकर पंचायत प्रस्ताव कर लिए
लेकिन अब खसरा नंबर 340 उसी जमीन पर स्वयं शिकायत कर्ता डमरू लाल चौधरी द्वारा एल लम्बा चौड़ा मकान निर्माण कर दिया गया है लेकिन इस शिकायत पर राजस्व विभाग कार्यवाही नहीं कर रहा है इसकी शिकायत सफ़ेद लाल जाती गाड़ा ने कलेक्टर और राजस्व विभाग से कर दी है सफ़ेद लाल ने बताया की हमारे पूर्व खसरा नंबर 340 , के 8 हेक्टेयर पर कब्जा करके रखे थे लेकिन 2012 मे डमरू लाल चौधरी ने राजस्व विभाग को शिकायत कर सरकारी जमीन से कब्जा हटाने की मांग किया इसी बिच 2014 मे तहसीलदार बसना ने 300 रु का अर्थ दंड लगाकर सफ़ेद लाल को बेदखल भी किया और ग्राम पंचायत द्वारा खसरा नंबर 340 को सासकिय कार्यो के लिए संरक्षित कर पंचायत प्रस्ताव कर दिया गया है

शिकायत कर्ता सफ़ेद लाल ने इसकी शिकायत 2018 मे पहले बार किया लेकिन अब उसी जमीन पर डमरू लाल चौधरी ने कब्जा कर लिया है था कार्यवाही नहीं होने पर अब वर्तमान मे एक लम्बा चौड़ा मकान निर्माण कर दिया गया है कार्यवाही नहीं होते देख सफ़ेद लाल ने इसकी शिकायत दोबारा राजस्व विभाग से कर दिया और जाँच सुरु हो गई शिकायत कर्ता ने आरोप लगाते हुए बताया है की डमरू लाल चौधरी के पत्नी मितानिन है और भाई रोजगार सहायक लेकिन शासकीय सेवाओ मे रहने के बावजूद भी सरकारी जमीन पर अवैध अतिक्रमण का आरोप सफ़ेद लाल ने लगाया है और बताया की लगभग 3 माह पहले ही अवैध कब्जा पर मकान बना दिया गया है जबकी डमरू लाल चौधरी परिवार के खुद की 4 से 5 एकड़ जमीने है उनकी पत्नी मितानिन और भाई रोजगार सहायक

मामले मे पलसापाली पटवारी भोग सींग जगत से दूरभाष के माध्यम से चर्चा करने पर बताया की आर आई और मेरे द्वारा जाँच कर प्रतिवेदन भेज दिया गया है डमरू लाल सरकारी जमीन पर कब्जा कर मकान बनाया है कुछ हिस्सा आबादी है और कुछ हिस्सा घास भूमि है, खसरा नंबर 340 को सासकीय कार्यो के लिए पंचायत प्रस्ताव कर सुरुक्षित रखा गया है इस बात की जानकरी मुझे नहीं है जाँच के दौरान लोग नहीं आते इसलिए पता नहीं चला!
खसरा नंबर 340को शासकीय कार्यो के लिए सुरक्षित रखा गया था जिसको कब्जा कर लिया गया है एक ग्रामीण की शिकायत पर राजस्व विभाग जाँच कार्यवाही कर कर रही है सरपंच पलसापाली तिलक नायक!