बसना ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत पालसापाली के आश्रीत ग्राम झारबंद के आबादी लगभग 350 है लेकिन यहां पानी के लिए रोज सुनना पड़ता है बोर तो सरकारी है पर उसमे लगाया गया मोटर निजी है महिलाओं ने नाम नहीं छापने की बात करते हुए अपनी समस्या को बताया गया की मोहल्ले के बोर मे लगा मोटर लगभग 1 साल पहले खराब हो गया था लगातार शिकायत के बाद सरपंच तिलक नायक द्वारा एक निजी मोटर को बोर.मे डलवा दिया गया है पानी लेने जाने पर हमेसा चालु करने के लिए बोलना पड़ता है कई बार सुनते भी नहीं है हर रोज बोलना अच्छा नहीं लगता है पर मजबूरी मे जाना पड़ता है महिलाओं ने बताया की मोह्हले मे एक हेंडपम्प भी है लेकिन उसमे पानी खराब निकलता है घर मे लाकर रखने पर पानी मट मैला हो जा रहा है महिलाए बताती है की झारबंद मे केंद्र सरकार द्वारा संचालित घर घर नल जल योजना के तहत पाईप और नल लगाकर छोड़ दिया गया है लेकिन पानी का सप्लाई अभी तक नहीं हुवा है
ग्राम पंचायत मे 2आश्रीत ग्राम 3 गाँव मिलाकर 22 की आबादी
सरपंच तिलक नायक ने बताया की ग्राम पंचायत पलसापाली, झारबंद और ग्राम कांदा डोंगर मिलाकर 3 गाँव है इन गाँव मे नल जल योजना अंतर्गत ग्राम झारबंद मे ही घर घर तक नल पहुंचाया है ग्राम पलसापाली और कांदा डोंगर मे मुख्य पाईप और टंकी बनकार छोड़ दिया गया है वहां अभी तक प्रत्येक घरो मे नल नहीं पंहुचा है सरपंच ने कहा की कार्य 2 साल से चल ही रहा है अभी तक पूरा नहीं हुवा है!
मामले मे सरपंच तिलक नायक ने कहा की बोर खराब होने के बाद झारबंद के एक व्यक्ति आशीस ने कहा की मै बोर मे मोटर डाल रहा हु सभी को पानी मिलेगा सरपंच ने कहा की महिलाओं को परेशानी हो रही है तो उसमे अन्य मोटर डाला जाएगा हेंड पम्प का पानी खराब आ राह है उसके लिए पिएचई विभाग को शिकायत किया गया है जल्द बनाने की बात कही है!

पिएचई SDO खिलेश साहू से सम्पर्क करने पर कहा की ठेकेदार को इस संबंध जल्द ही कार्य पूरा कराने कहा जाएगा वही हेंड पम्प को भी सुधरवाने की बात कहा !
