Monday, July 14, 2025
कार्यक्रमबसना विधानसभा अंतर्गत बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के प्रदेश सदस्य डॉक्टर एनके...

बसना विधानसभा अंतर्गत बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के प्रदेश सदस्य डॉक्टर एनके अग्रवाल ने आज छांदनपुर बूथ क्रमांक 194 में प्रधानमंत्री के मन की बात 100 वें एपिसोड को बीजेपी के कार्यकर्ताओं एवं ग्रामिणजनों के साथ सुना ।

बसना विधानसभा अंतर्गत बेटी बचाओ बेटी पढाओ के प्रदेश सदस्य डॉक्टर एन के अग्रवाल ने आज छांदनपुर में ग्रामीणों को सम्बोधित किया डॉक्टर एन के अग्रवाल ने छांदनपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मन की बात को ग्रामीणों तक पहुँचाया बताया कि ‘मन की बात’ ईश्वर रूपी जनता-जनार्दन के चरणों में प्रसाद की थाल की तरह है. ‘मन की बात’ मेरे मन की आध्यात्मिक यात्रा बन गया है. ‘मन की बात’ स्व से समिष्टि की यात्रा है. ‘मन की बात’ अहम् से वयम् की यात्रा है. आज देश में टूरिज्म बहुत तेजी से ग्रो कर रहा है. हमारे ये प्राकृतिक संसाधन हों, नदियां, पहाड़, तालाब या फिर हमारे तीर्थ स्थल हों, उन्हें साफ़ रखना बहुत ज़रूरी है. ये टूरिज्म इंडस्ट्री की बहुत मदद करेगा.

हमें विदेशों में घूमने जाने से पहले अपने देश के कम से कम 15 टूरिस्ट डेस्टिनेशन पर जरुर जाना चाहिए. यह जगह जिस राज्य में आप रहते हैं, वहां के नहीं होने चाहिए. आपके राज्य से बाहर किसी अन्य राज्य के होने चाहिए.

मन की बात कार्यक्रम के 100वें एपिसोड को ऐतिहासिक बनाने के लिए बीजेपी ने जबर्दस्त तैयारियां की हैं. देश की हर विधानसभा में 100 स्थानों पर इस कार्यक्रम को सुनने की व्यवस्था की गई है.

 

मन की बात की कार्यक्रम में ग्रामीणों में आनंद पटेल,गुलाब सिंग,बलिराम,गोविंदराम,लकेश्वर, उदेराम,अमरनाथ,सुखराम,रोहित बीसी,पंकज धुवल,सेवक पटेल,नित्यानंद भोई,स्वेत भोई,ब्रम्हा भोई,संजय भोई,कन्हैया पटेल,वेणुधर धनापति,उमाशंकर पटेल,बोधन पटेल,सोहन पटेल,जयराम पटेल,सेवक पटेल,चित्रसेन पटेल,मोहन पटेल,कन्हैया भोई ,सहित सैकड़ों ग्रामीणजन उपस्थित थे।

 

spot_img
spot_img
RECENT POSTS

रायपुर : जनसूचना अधिकारी पत्राचार करते समय अपना नाम, पदनाम और पदस्थापना स्थल का उल्लेख करें

रायपुर : जनसूचना अधिकारी पत्राचार करते समय अपना नाम, पदनाम और पदस्थापना स्थल का उल्लेख करें सूचना आयोग के नोटिस का जवाब जनसूचना 30 दिवस...

हेल्थ प्लस

सरायपाली/ओम हॉस्पिटल में स्त्री रोगों का सफल इलाज, विशेषज्ञ डॉक्टर की सेवाएं उपलब्ध

सरायपाली/ओम हॉस्पिटल में स्त्री रोगों का सफल इलाज, विशेषज्ञ डॉक्टर की सेवाएं उपलब्ध सरायपाली (छ.ग.) – महिलाओं से संबंधित बीमारियों के लिए अब स्थानीय स्तर...