सरायपाली / एकलव्य सेवा संस्था कर रही है जरूरत मंद लोगो की मदद
सरायपाली विकास खंड के अंतर्गत आनेवाले ग्राम पंचायत केन्दुढार निवासी भूतपूर्व सरपंच स्व. श्री भोजराम चौहान जी के दश कर्म कार्यक्रम मे एकलव्य सेवा संस्था के सभी सदस्य पहुंचे और उनके सुपुत्र गनपत चौहान को सहयोग के रूप मे 50kg. चावल सहयोग के रूप मे प्रदान किये…! इस दश कर्म कार्यक्रम में एकलव्य सेवा संस्था प्रमुख भोलानंद साखरे, डिग्रीलाल साखरे, फिनेश सिदार, सूरज वैष्णव, दादुलाल बैरागी, दीपक वैष्णव, दधीबल साहू, फगुलाल डडसेना, थमलेश डिंगरे, हेमंत खंडेल, खिलेश वैष्णव, केदार साहू, एवं हेमदास मानिकपूरी उपस्थित हुए….!




