बसना अग्रवाल नर्सिंग होम में किडनी रोगों की जाँच और उपचार हेतु विशेष स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध आज 12 जुलाई को सुबह 12बजे से
जिले का सबसे बड़ा और आधुनिक डायलिसिस यूनिट, निःशुल्क इलाज की सुविधा भी उपलब्ध
बसना, 12 जुलाई 2025: बसना स्थित अग्रवाल नर्सिंग होम मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में किडनी रोगों के इलाज हेतु एक अत्याधुनिक विभाग की स्थापना की गई है, जिसमें सभी प्रकार के किडनी संबंधी रोगों का उपचार और डायलिसिस की सुविधा उपलब्ध है। हॉस्पिटल के नेफ्रोलॉजिस्ट डॉ. रवि धर (MBBS, DNB) की देखरेख में यह सेवा संचालित की जा रही है।
अग्रवाल नर्सिंग होम में डायबिटिक किडनी रोग, किडनी फेल्योर, सूजन व संक्रमण, प्रोस्टेट ग्रंथि की समस्या, पथरी, मूत्र संक्रमण, पेशाब में झाग आना, रक्त की कमी (एनीमिया), कमजोरी, तथा पैरों की सूजन जैसी समस्याओं का समुचित इलाज किया जा रहा है।
डॉ. रवि धर ने बताया कि डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर और मोटापे से ग्रसित मरीजों को समय-समय पर किडनी की जांच अवश्य करानी चाहिए, ताकि गंभीर बीमारियों से समय रहते बचाव हो सके।
विशेषताएं:
जिले का सबसे बड़ा और अत्याधुनिक 8 बिस्तरों वाला डायलिसिस यूनिट
प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से डायलिसिस की सुविधा
बीजू स्वास्थ्य सहायता योजना एवं आयुष्मान कार्ड धारकों के लिए निःशुल्क इलाज
यह सुविधा बसना सहित आसपास के क्षेत्रों के रोगियों के लिए एक बड़ी राहत लेकर आई है। नागरिकों से अपील की गई है कि किसी भी प्रकार की किडनी या पेशाब संबंधी समस्या में विलंब न करें और विशेषज्ञ सलाह लें।
अग्रवाल नर्सिंग होम, बसना, जिला महासमुंद (छ.ग.) संपर्क: 07770-868473, 91652-66994, 98931-53699