महासमुंद/सिवनीकला में हनुमान जी की मूर्ति चोरी, गांव में आक्रोश का माहौल
जिला महासमुंद के थाना कोमाखान अंतर्गत ग्राम सिवनीकला से एक धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाने वाली घटना सामने आई है। ग्राम के बंधापारा मोहल्ले में सार्वजनिक रूप से स्थापित हनुमान जी की मूर्ति अज्ञात चोरों द्वारा चुरा ली गई, जिससे पूरे गांव में नाराजगी और शोक का माहौल है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, भुनेश्वर साहू ने कोमाखान थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि लगभग साढ़े तीन महीने पूर्व ग्रामवासियों की सहमति से खाली भूमि पर श्री हनुमान जी की मूर्ति की स्थापना की गई थी। लेकिन दिनांक 12 जुलाई 2025 की सुबह लगभग 8 बजे जब ग्रामीण पूजा के लिए वहां पहुंचे, तो मूर्ति गायब पाई गई। इसकी सूचना मिलने पर गांव में भारी रोष व्याप्त हो गया।

पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 303(2) के तहत अपराध क्रमांक 0074/25 में मामला दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी निरीक्षक नितेश सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में मामले की जांच जारी है।

ग्रामीणों का कहना है कि यह केवल एक चोरी नहीं, बल्कि गांव की आस्था पर चोट है। कई लोगों ने इस घटना के पीछे शरारती तत्वों की साजिश की आशंका भी जताई है। ग्रामवासियों ने पुलिस प्रशासन से जल्द से जल्द चोरों को पकड़कर मूर्ति वापस लाने और कठोर कार्रवाई की मांग की है।
गांव के वरिष्ठ नागरिकों और युवाओं ने मिलकर मंदिर स्थल की सुरक्षा के लिए रात्रि गश्त और सीसीटीवी कैमरे लगाने की योजना बनाई है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।



