Wednesday, July 16, 2025
बसनाबसना/ छुईपाली टोल प्लाजा के पास तेज रफ्तार लापरवाही बनी जानलेवा, मोटरसाइकिल...

बसना/ छुईपाली टोल प्लाजा के पास तेज रफ्तार लापरवाही बनी जानलेवा, मोटरसाइकिल सवार युवक की हादसे में मौत

बसना/ छुईपाली टोल प्लाजा के पास तेज रफ्तार लापरवाही बनी जानलेवा, मोटरसाइकिल सवार युवक की हादसे में मौत

बसना, महासमुंद | थाना बसना क्षेत्र के छुईपाली टोल प्लाजा के पास एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान सरायपाली निवासी दुष्यंत सोनी के रूप में हुई है, जो अपने साथी दिनेश सारथी के साथ मोटरसाइकिल से लौट रहा था।

थाना बसना में पदस्थ प्रधान आरक्षक द्वारा दर्ज मर्ग क्रमांक 48/2025 की जांच के दौरान मृतक के चाचा रविशंकर सोनी, साथी दिनेश सारथी एवं प्रत्यक्षदर्शी दीपक मिश्रा के बयान दर्ज किए गए। इन बयानों के अनुसार, दिनांक 13 जून 2025 को दोपहर लगभग 2 बजे दुष्यंत सोनी अपने साथी दिनेश सारथी के साथ मोटरसाइकिल क्रमांक CG22U6146 से सिंघनपुर की ओर से सरायपाली लौट रहा था। इसी दौरान छुईपाली टोल प्लाज़ा से पहले पीछे से आ रही एक अन्य मोटरसाइकिल (क्रमांक CG13AW4902) के चालक ने तेज़ रफ्तार, लापरवाही और खतरनाक तरीके से वाहन चलाते हुए इनकी बाइक को पीछे से टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों युवक मोटरसाइकिल से गिर पड़े, और दुष्यंत सोनी का सिर सड़क किनारे लगे खंभे से टकरा गया, जिससे उसे गंभीर चोट आई। साथी दिनेश सारथी को भी दाहिने पैर में चोट आई। तत्काल दोनों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) सरायपाली ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने दुष्यंत सोनी को मृत घोषित कर दिया।

जांच के पश्चात प्राप्त पीएम रिपोर्ट एवं गवाहों के कथनों के आधार पर पुलिस ने मोटरसाइकिल क्रमांक CG13AW4902 के चालक के खिलाफ भारतीय न्यायदंड संहिता (BNS) की धारा 281, 125(A), 106(1) एवं मोटर वाहन अधिनियम की धारा 184 के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध किया है।

पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।

spot_img
spot_img
RECENT POSTS

रायपुर: विश्वविद्यालयों एवं कॉलेजों में शैक्षणिक गुणवत्ता बढ़ाने रिक्त पदों पर भर्ती की कार्रवाई प्राथमिकता से करें- राज्यपाल श्री रमेन डेका

रायपुर: विश्वविद्यालयों एवं कॉलेजों में शैक्षणिक गुणवत्ता बढ़ाने रिक्त पदों पर भर्ती की कार्रवाई प्राथमिकता से करें- राज्यपाल श्री रमेन डेका छात्रों की शिकायतों और...

हेल्थ प्लस

बसना / हर उम्र के मरीजों के लिए समर्पित चिकित्सा सेवा: बसना का अग्रवाल नर्सिंग होम बना विश्वास का केंद्र

बसना / हर उम्र के मरीजों के लिए समर्पित चिकित्सा सेवा: बसना का अग्रवाल नर्सिंग होम बना विश्वास का केंद्र स्वस्थ मां और स्वस्थ शिशु...