बसना/ग्राम हाड़ापथरा मोबाइल के लिए किया वाद-विवाद, गाली-गलौज और मारपीट
हेमकुमार बरिहा पर किशोरी से दुर्व्यवहार और धमकी का आरोप

ग्राम हाड़ापथरा में एक नाबालिग छात्रा के साथ मोबाइल को लेकर हुए विवाद में गाली-गलौज और मारपीट की गंभीर घटना सामने आई है। पीड़िता ग्राम हाड़ापथरा निवासी है और कक्षा 9वीं की छात्रा है। घटना के समय वह घर पर अकेली थी, जब उसके माता-पिता ग्राम बरोली बाजार गए हुए थे।

शाम करीब 6 बजे गांव का ही युवक हेमकुमार बरिहा उसके घर पहुंचा और उसकी मां से बात कराने को कहा। छात्रा ने अपनी मां से मोबाइल पर बात कराई, जिसके बाद हेमकुमार जबरदस्ती उसका मोबाइल लेकर चला गया। जब छात्रा ने मोबाइल वापस मांगा तो आरोपी ने कहा कि “जब तेरी मां पैसा देगी तब मोबाइल दूंगा” और अपने घर चला गया।

मोबाइल लेने के लिए जब छात्रा हेमकुमार के घर गई तो उसने छात्रा को अश्लील गालियां दीं, थप्पड़ मारा और जान से मारने की धमकी दी। बाद में जब पीड़िता की मां घर पहुंची और आरोपी से बात करने गई तो उसे भी गाली-गलौज का सामना करना पड़ा।
घटना की प्रत्यक्षदर्शी सीमरन वैष्णव बताई गई है। छात्रा ने घटना की जानकारी अपने पिता को भी दी और थाने पहुंचकर लिखित शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर भारतीय दंड संहिता की धाराएं 115(2)-BNS, 296-BNS, 351(2)-BNS के तहत जांच शुरू कर दी है।



