ब्रेकिंग न्यूज़ | भंवरपुर से परसापाली मार्ग स्कूली बच्चों से भरी गाड़ी पलटी, हड़कंप
भंवरपुर में संचालित निजी स्कूल अल्फा ओमेगा की एक स्कूल वैन दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह हादसा भंवरपुर से परसापाली मार्ग पर हुआ है।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, स्कूल वाहन अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। हालांकि, फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि वाहन में कितने बच्चे सवार थे और कितनों को चोटें आई हैं।

घटना की जानकारी मिलते ही परिजन व स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए हैं। प्रशासन व पुलिस को भी सूचना दे दी गई है।

हादसे से जुड़ी विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है।



