Sunday, July 20, 2025
बसनाबसना बस स्टैंड के पास वेगनआर ने मारी स्कूटी को टक्कर, बुजुर्ग...

बसना बस स्टैंड के पास वेगनआर ने मारी स्कूटी को टक्कर, बुजुर्ग गंभीर घायल

बसना बस स्टैंड के पास वेगनआर ने मारी स्कूटी को टक्कर, बुजुर्ग गंभीर घायल

बसना, महासमुंद। तेज रफ्तार और लापरवाहीपूर्वक चल रही कार ने एक स्कूटी सवार बुजुर्ग को पीछे से टक्कर मार दी। हादसा 18 जुलाई 2025 की शाम करीब 5 बजे बसना बस स्टैंड के पास हुआ।

ग्राम जमड़ी निवासी दुजेंलाल पटेल अपने एक्टिवा स्कूटी (CG06GL6853) में किसी कार्य से बसना आ रहे थे। बस स्टैंड के पास पीछे से आ रही मारुति वेगनआर कार (CG04HM3388) के चालक ने तेज और खतरनाक ढंग से वाहन चलाते हुए स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। इस टक्कर से दुजेंलाल पटेल स्कूटी सहित नीचे गिर पड़े।

हादसे में उन्हें दाहिने आंख के ऊपर, गाल, दाहिनी हथेली और दोनों पैरों में गंभीर चोटें आईं हैं। आस-पास मौजूद लोगों ने उन्हें तुरंत शासकीय अस्पताल बसना पहुँचाया, जहाँ से हालत गंभीर देखते हुए उन्हें निजी अस्पताल रेफर कर दिया गया। उनका उपचार निजी अस्पताल में चल रहा है।

घायल के पुत्र, जो पेशे से टाइल्स मिस्त्री हैं और कक्षा 12वीं तक शिक्षित हैं, ने घटना के संबंध में 19 जुलाई को बसना थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने दर्ज की एफआईआर: धारा: 184-MOT, 125(a)-BNS, 281-BNS आरोपी वाहन: मारुति वेगनआर CG04HM3388 पीड़ित: दुजेंलाल पटेल, ग्राम जमड़ी शिकायतकर्ता: पुत्र (ग्राम जमड़ी निवासी) घटना समय: 18 जुलाई 2025, शाम 5 बजे घटना स्थल: बस स्टैंड, बसना थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है। आरोपी वाहन चालक की पहचान कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

spot_img
spot_img
RECENT POSTS

महासमुंद / सफलता की कहानी तीरंदाजी में शिखर की ओर सफर सपनों को साध्य बनाने की कहानी – महासमुंद से अंतरराष्ट्रीय पटल तक

महासमुंद / सफलता की कहानी तीरंदाजी में शिखर की ओर सफर सपनों को साध्य बनाने की कहानी – महासमुंद से अंतरराष्ट्रीय पटल तक महासमुंद 20...

हेल्थ प्लस

ओम हॉस्पिटल में महिलाओं के रोगों का सफल इलाज, प्रत्येक गुरुवार को निःशुल्क परामर्श की सुविधा

ओम हॉस्पिटल में महिलाओं के रोगों का सफल इलाज, प्रत्येक गुरुवार को निःशुल्क परामर्श की सुविधा सरायपाली (छ.ग.)। ओम हॉस्पिटल, सरायपाली स्थित नेशनल हाइवे के...