महासमुन्द/ सिंघोड़ा पुलिस की बड़ी कार्यवाही: दो बाइक चोर गिरफ्तार, चोरी की दो मोटरसाइकिलें बरामद
सिंघोड़ा/महासमुंद, 28 जुलाई 2025 — सिंघोड़ा थाना पुलिस ने तेज़ कार्रवाई करते हुए दो वाहन चोरों को गिरफ्तार कर चोरी की दो मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। गिरफ्तार आरोपियों के पास से एचएफ डिलक्स (क्रमांक CG 13 AT 2901) और बजाज पल्सर (क्रमांक CG 25 M 5517) मोटरसाइकिलें जब्त की गईं, जिनकी कुल कीमत करीब 70,000 रुपये आंकी गई है।
घटना 25 जुलाई को उस समय सामने आई जब महादेव सिदार, निवासी परसकोल, ने थाना सिंघोड़ा में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी बाइक रात में घर के सामने से चोरी हो गई है। रिपोर्ट पर पुलिस ने तत्काल धारा 303(2) भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की।
जांच में पुलिस ने की ये कार्यवाही:
घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए।
गवाहों से पूछताछ की गई।
एक मुखबिर की सूचना पर ग्राम पतेरापाली में दबिश दी गई।
पुलिस ने मौके से दो संदिग्धों जीर्वधन सेठ (23 वर्ष) और नयन यादव (24 वर्ष) को हिरासत में लिया। पूछताछ में दोनों ने मोटरसाइकिल चोरी की घटना को कबूल किया। आरोपियों के पास से:
एचएफ डिलक्स CG 13 AT 2901 (कीमत ₹20,000)
बजाज पल्सर CG 25 M 5517 (कीमत ₹50,000)
बरामद की गई।
पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। थाना सिंघोड़ा पुलिस की इस त्वरित कार्यवाही की क्षेत्र में सराहना की जा रही है।
🔹 थाना प्रभारी एवं पूरी टीम को बधाई दी जा रही है।
🔹 आम नागरिकों से अपील की गई है कि अपने वाहनों को सुरक्षित स्थान पर खड़ा करें और सीसीटीवी की सहायता जरूर लें।



