सरायपाली: बलौदा वितरण केन्द्र के अंतर्गत ग्राम मुण्डपहार में बिजली आपूर्ति व्यवस्था को नुकसान पहुंचाने वाली एक बड़ी चोरी की वारदात सामने आई है।ट्रांसफार्मर से कायल और ऑयल चोरी, 30 हजार की क्षति – कोमल साहू की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ FIR दर्ज
बलौदा, 29 जुलाई 2025।
बलौदा वितरण केन्द्र के अंतर्गत ग्राम मुण्डपहार में बिजली आपूर्ति व्यवस्था को नुकसान पहुंचाने वाली एक बड़ी चोरी की वारदात सामने आई है। छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के कर्मचारी कोमल साहू ने बलौदा थाना में शिकायत दर्ज कराई है कि 24 जुलाई की रात 10 बजे से लेकर 25 जुलाई की सुबह 6 बजे के बीच अज्ञात चोरों ने ग्राम मुण्डपहार के नाला किनारे लगे 25 के.वी.ए. ट्रांसफार्मर को खंभे से गिरा दिया और उसका कायल एवं ट्रांसफार्मर ऑयल चोरी कर लिया।
चोरी के कारण ट्रांसफार्मर पूरी तरह से अनुपयोगी हो गया है, जिससे विभाग को लगभग ₹30,000 की आर्थिक क्षति हुई है। कोमल साहू द्वारा प्रस्तुत लिखित शिकायत पर थाना बलौदा में अज्ञात चोरों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 305(e) BNS के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर मामले की विवेचना प्रारंभ कर दी गई है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार घटना की जांच जारी है और चोरों की पहचान के लिए आसपास के क्षेत्रों में पूछताछ की जा रही है। वहीं, विभाग द्वारा प्रभावित ट्रांसफार्मर की मरम्मत या बदली की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।


