महासमुंद/ग्राम हरनादादर जन्मोत्सव से लौट रहे किसान पर हमला, गंभीर चोटें – दो आरोपियों के खिलाफ BNS की धाराओं में मामला दर्ज
महासमुंद/ग्राम हरनादादर (थाना बागबाहरा) के एक किसान के साथ मारपीट की घटना सामने आई है। दिनांक 04 अगस्त 2025 की रात्रि लगभग 11 बजे, जब वह अपने बच्चों के साथ जन्म उत्सव कार्यक्रम से लौट रहा था, तब गांव के ही दो युवकों ने उसे रोककर विवाद कर मारपीट की।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़ित हरनादादर गांव का निवासी है, जिसने कक्षा 10वीं तक शिक्षा प्राप्त की है और खेती-किसानी करता है। वह अपने रिश्तेदार संजय डहरिया के यहाँ आयोजित जन्म उत्सव कार्यक्रम में बच्चों के साथ गया था। कार्यक्रम समाप्ति के बाद लौटते समय, गांव के गौठान के पास राकेश सतनामी और उसके साथी पप्पू ने उसे रोका और सिगरेट लाने के लिए कहा।

पीड़ित द्वारा इनकार करने पर पप्पू ने उसकी मोटरसाइकिल मांगी और सिगरेट लेने चला गया। लौटने के बाद जब पीड़ित ने अपनी गाड़ी की चाबी वापस मांगी, तो दोनों आरोपियों ने उसे मां-बहन की अश्लील गालियां देते हुए मारपीट शुरू कर दी।

पीड़ित का कहना है कि गाली देने से मना करने पर दोनों ने उसे थप्पड़, डंडे और हाथ में पहने कड़े से बेरहमी से मारा, जिससे उसे दाहिने हाथ (भुजा), बायीं आंख के नीचे और भौं के ऊपर गंभीर चोटें आईं। घटना के दौरान गांव के सेवादास कुर्रे ने बीच-बचाव कर उसे छुड़ाया।
पीड़ित ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई, जिस पर बागबाहरा पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 115(2), 296 और 3(5) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस जांच में जुट गई है।