पिथौरा/शराब के नशे में युवक ने की गाली-गलौज और मारपीट, पीड़ित ने थाने में की शिकायत
पिथौरा/ वार्ड क्रमांक 15 बागडपारा पिथौरा निवासी एक किसान के साथ मारपीट और गाली-गलौज की घटना सामने आई है। यह घटना 3 अगस्त 2025 की शाम करीब 6 बजे की है, जब पीड़ित व्यक्ति रोज की तरह टहलने निकला था।
जानकारी के अनुसार, पीड़ित जब ग्राम जंघोरा के पास स्थित संगवारी ढाबा के सामने पहुंचा, तो वहां उसका पड़ोसी निखिल पाण्डे शराब के नशे में खड़ा था। पीड़ित को देखकर आरोपी ने मां-बहन की अश्लील गालियां देनी शुरू कर दी। जब पीड़ित ने इसका विरोध किया, तो आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी और हाथ-मुक्कों से मारपीट शुरू कर दी।

घटना के दौरान ढाबे में मौजूद कर्मचारी पंडा यादव ने बीच-बचाव कर किसी तरह मामला शांत कराया। इसके बाद पीड़ित ने थाने पहुंचकर लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई। रिपोर्ट में पीड़ित ने स्पष्ट रूप से बताया है कि रिपोर्ट उसके बयान के अनुसार दर्ज की गई है और उसने कानूनी कार्यवाही की मांग की है।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 115(2), 296, और 351(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है।