महासमुंद/ग्राम गढसिवनी में दशगात्र कार्यक्रम के दौरान मारपीट की घटना, चार लोगों पर मामला दर्ज
महासमुंद/ग्राम गढसिवनी में एक दशगात्र कार्यक्रम के दौरान पारिवारिक विवाद ने उग्र रूप ले लिया। एक ग्रामीण ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि शाम को कार्यक्रम में शामिल होने के दौरान उसके बड़े पापा बेदराम साहू और कृष्ण कुमार साहू के बीच खाने को लेकर कहासुनी हो रही थी, जिसे उसने शांत कराया और फिर बाजार चौक चला गया।
इसी दौरान रात्रि करीब 8:30 बजे गांव के ही चार युवक – 1. गणेशु साहू, 2. मोनू साहू, 3. हिमांशु साहू, 4. परविण साहू – वहां पहुंचे और पुरानी बातों को लेकर गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे। आरोप है कि गणेशु साहू ने डंडे से शिकायतकर्ता की पीठ पर वार किया, जबकि मोनू, हिमांशु और परविण ने मिलकर उसके बाल पकड़कर हाथ-मुक्कों से मारपीट की।

इस हमले में पीड़ित को पीठ और सिर में गंभीर चोटें आईं। घटना के प्रत्यक्षदर्शी गांव के राजेश कुमार साहू, नंद किशोर साहू और सुरेश सोनकर रहे, जिन्होंने बीच-बचाव कर स्थिति को संभाला।

पीड़ित ने तुमगाव थाने में उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराई है, जिस पर धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS एवं 351(3)-BNS के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस द्वारा मामले की जांच शुरू कर दी गई है और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की जा रही है।
गांव में इस घटना के बाद तनाव का माहौल है, पुलिस द्वारा निगरानी बढ़ा दी गई है।