महासमुंद, 7 अगस्त 2025
महासमुंद जिले की सरायपाली पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 3 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं, जिनकी कुल कीमत करीब 2.10 लाख रुपये बताई जा रही है।
मामले की शुरुआत दो अलग-अलग चोरी की रिपोर्ट से हुई।
पहली शिकायत पुष्पलता बेहरा ने की थी, जिनकी मोटरसाइकिल हीरो सुपर स्प्लेंडर (CG 06 GG 4413) उनके घर के सामने से चोरी हो गई थी। वहीं, दूसरी रिपोर्ट भोजराम साहू ने दर्ज कराई थी, जिनकी होंडा सीबी साइन बाइक (CG 06 GJ 2091) घर से चोरी हुई।
पुलिस ने विवेचना के दौरान मुखबिर की सूचना पर कुटेला चौक और जोगिनीपाली क्षेत्र से दो संदिग्धों को पकड़ा। पूछताछ में उन्होंने चोरी करना स्वीकार किया, जिसके बाद पुलिस ने और आरोपियों की पहचान की और कुल 6 लोगों को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार आरोपी इस प्रकार हैं:

1. राहुल नंद पिता विपिन नंद (24 वर्ष), निवासी अर्जुंडा
2. भूपेश प्रधान पिता लोकनाथ प्रधान (21 वर्ष), निवासी ठाकुरपाली
3. शंकर सराफ पिता लिंगराज सराफ (18 वर्ष), निवासी तोरेसिंहा
4. आकाश नंद पिता विजय आनंद (23 वर्ष), निवासी गुलफुलझर
5. भूपेश नंद पिता राजेंद्र प्रसाद नंद (23 वर्ष), निवासी अर्जुंडा
6. भोजराज हीरा पिता बसंत हीरा (20 वर्ष), निवासी खैरमाल
इनके कब्जे से बरामद मोटरसाइकिलें हैं:
हीरो सुपर स्प्लेंडर (CG 06 GF 4413)
बजाज पल्सर 125 (CG 06 HB 7768)
होंडा सीबी साइन (CG 06 GJ 2091)
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 303(2), 331(4), 305 BNS के तहत प्रकरण दर्ज कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
यह संपूर्ण कार्रवाई महासमुंद पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई का नतीजा है, जिससे वाहन चोरी की बढ़ती घटनाओं पर अंकुश लगाने में सफलता मिली है।