महासमुंद। जिले के सिंघौड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस ने एनएच-53 मार्ग पर दो अलग-अलग मामलों में गांजा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए कुल 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों मामलों में कुल 72 किलोग्राम अवैध गांजा, एक कार, 6 मोबाइल फोन और नगद रकम समेत कुल 22.20 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति जब्त की गई है।
पहला मामला: रेहटीखोल में कार सवार 3 तस्कर गिरफ्तार
7 अगस्त की शाम सिंघोड़ा पुलिस को सूचना मिली कि तीन व्यक्ति एक ग्रे रंग की KIA कार (CG 10 BJ 5828) में ओडिशा से गांजा लेकर छत्तीसगढ़ की ओर आ रहे हैं। सहायक उपनिरीक्षक नीलांबर सिंह नेताम के नेतृत्व में रेहटीखोल के पास एनएच-53 पर घेराबंदी की गई और कुछ देर बाद संदिग्ध वाहन को रोका गया। पूछताछ में युवकों ने गोलमोल जवाब दिया, जिस पर उनकी तलाशी ली गई।

कार की डिक्की और सीट के नीचे से 45 किलो गांजा बरामद हुआ, जिसमें एक सफेद बोरी में 15 किलो और दो हरे बोरियों में 30 किलो गांजा था। आरोपियों की पहचान इस प्रकार हुई:

1. गगन सिंह भाटिया (24 वर्ष)
2. दुर्गेश कुमार साहू (20 वर्ष)
3. टिकेश गौंधरे (17 वर्ष, विधि विरुद्ध संघर्षरत बालक)
तीनों आरोपी रायपुर के शताब्दी नगर, थाना तेलीबांधा क्षेत्र के निवासी हैं। कार (मूल्य लगभग ₹10 लाख) और 3 मोबाइल (मूल्य ₹60,000) समेत बरामद गांजा की कुल अनुमानित कीमत ₹17.35 लाख आंकी गई है। एनडीपीएस एक्ट की धारा 20(बी) के तहत मामला दर्ज कर सभी को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।
—
दूसरा मामला: मुरमुरी चौक से 2 तस्कर गिरफ्तार
इसी दिन दोपहर 2:15 बजे सहायक उप निरीक्षक कौशल साहू व टीम देहात पेट्रोलिंग पर थी, तभी सूचना मिली कि दो युवक सफेद बोरी में गांजा लेकर मुरमुरी चौक, एनएच 53 रोड पर खड़े हैं। पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को पकड़ा। उनके पास से दो बोरियों में कुल 27 किलो गांजा (13.5 किलो प्रत्येक) बरामद हुआ।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम हैं:
1. कमल राणा (32 वर्ष), निवासी छेलीबहाल, थाना बाऊसुनी, जिला बौध (उड़ीसा)
2. संजीत उर्फ दिलीप भोई (20 वर्ष), निवासी लक्ष्मीप्रसाद, थाना बनोमुंडा, जिला बौध (उड़ीसा)
दोनों गांजा को बरगढ़ (उड़ीसा) से रायपुर ले जाने की फिराक में थे। पुलिस ने उनके पास से तीन मोबाइल फोन (कुल कीमत ₹80,000), ₹500 नगद और अन्य दस्तावेज जब्त किए। कुल बरामदगी की कीमत ₹4.85 लाख बताई गई है।
इस मामले में भी एनडीपीएस एक्ट की धारा 20(ख) के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया है।
—
जिले में मादक पदार्थ तस्करी पर कड़ा प्रहार
महासमुंद पुलिस ने बताया कि यह कार्रवाई अंतरराज्यीय मादक पदार्थ तस्करी गिरोह पर लगाम कसने की दिशा में अहम कदम है। पकड़े गए आरोपियों के मोबाइल की तकनीकी जांच की जा रही है जिससे पूरे नेटवर्क का पता लगाया जा सके।