बसना: समाज की बैठक से वापस लौट रहे थे सड़क किनारे खड़े एक टैंकर से टक्कर मार दी ग्राम जमनीडीह के पास सड़क हादसे में बाइक चालक की मौत !
महासमुंद। थाना बसना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जमनीडीह संकलन के पास 07 मार्च 2025 की रात एक सड़क दुर्घटना में बाइक चालक की मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान हरिकृष्ण कन्दोई (54 वर्ष), निवासी ग्राम जगदीशपुर, थाना बसना के रूप में हुई है।
बताया गया कि हरिकृष्ण कन्दोई अपने सतनामी समाज की बैठक से वापस लौट रहे थे। रात लगभग 8 बजे, उन्होंने अपनी मोटरसाइकिल (सीडी डीलक्स, क्र. CG06 GP 4482) तेज और लापरवाहीपूर्वक चलाते हुए सड़क किनारे खड़े एक टैंकर से टक्कर मार दी। हादसे में उन्हें और पीछे बैठे व्यक्ति को गंभीर चोटें आईं।
घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने तत्काल एंबुलेंस बुलाकर दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसना पहुंचाया, जहां से बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया। बाद में परिजन उन्हें जगदीशपुर सेवा भवन अस्पताल और फिर रायपुर के होराइजोन अस्पताल लेकर पहुंचे। इलाज के दौरान 08 मार्च 2025 की सुबह हरिकृष्ण कन्दोई की मृत्यु हो गई।
पुलिस ने मामले में मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 184 एवं भारतीय न्याय संहिता की धारा 106(1) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।



