NH-53 पर हादसा: लापरवाह बाइक सवार ने बच्चे को मारी टक्कर, पैर और सिर में चोट
महासमुंद। पिथौरा से राखी छुड़ाकर लौट रहे परिवार के साथ सड़क किनारे खड़े एक बच्चे को तेज रफ्तार और लापरवाही से चल रही मोटरसाइकिल ने टक्कर मार दी। घटना 7 अगस्त को NH-53 पर चिरको पड़ाव के पास हुई।
वार्ड नं. 4, शारदा मंदिर के पीछे देवारपारा निवासी पीड़ित के चाचा ने बताया कि वे अपनी भतीजी गणेशी देवार और भतीजे आशिक कुमार के साथ पिथौरा से लौट रहे थे। इसी दौरान झलप की ओर से आ रही बजाज प्लेटिना (क्रमांक CG 06 HB 8520) के चालक ने नियंत्रण खोते हुए सड़क किनारे खड़े आशिक कुमार को टक्कर मार दी। हादसे में बच्चे के दाएं पैर और सिर में गंभीर चोट आई, जिसका इलाज अकाल पूरख अस्पताल, महासमुंद में चल रहा है।

घटना के प्रत्यक्षदर्शी पीड़ित के चाचा और भतीजी हैं। मामले में आज 13 अगस्त को थाना पटेवा में रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस ने 125(ए)-BNS और 281-BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है।
