बसना पुलिस की कार्रवाई: अवैध शराब के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार
बसना, महासमुंद। स्वतंत्रता दिवस के दिन 15 अगस्त 2025 को बसना पुलिस ने अवैध शराब की बिक्री कर रहे एक व्यक्ति को रंगे हाथ पकड़ने में सफलता हासिल की।
थाना बसना में पदस्थ प्रआर 81 महेन्द्र पटेल हमराह आरक्षक 685, 599 एवं म0आर0 676 के साथ शासकीय वाहन (क्रमांक CG07 BW 8606) से जुर्म-जरायम एवं देहात भ्रमण/पेट्रोलिंग पर निकले थे। इस दौरान मोबाइल के जरिए सूचना मिली कि ग्राम भीखापाली टुकड़ा में एक व्यक्ति अपने घर के सामने अवैध शराब रखकर बिक्री कर रहा है।
सूचना पर थाना प्रभारी को अवगत कराया गया और राहगीर प्रमोद कुमार एवं खेमराज महंती को स्वतंत्र गवाह बनाया गया। मुखबिर के बताए स्थान पर पहुंचकर पुलिस ने घेराबंदी कर एक व्यक्ति को पकड़ा, जिसने अपना नाम अश्वनी प्रधान (54 वर्ष), निवासी ग्राम भीखापाली टुकड़ा बताया।
तलाशी में उसके कब्जे से
01 नग हंटर कम्पनी बियर (650 एमएल),
08 पौवा देशी प्लेन शराब (कुल 1440 एमएल),
11 पौवा जम्मू स्पेशल व्हिस्की अंग्रेजी शराब (कुल 1980 एमएल)
तथा बिक्री की राशि ₹480 बरामद हुई। बरामद शराब की कुल मात्रा 4070 एमएल एवं कुल कीमत लगभग ₹1800 आंकी गई।
आरोपी वैध लाइसेंस प्रस्तुत नहीं कर सका, जिसके बाद आबकारी एक्ट की धारा 34(1)(ख) के तहत 18:55 बजे गिरफ्तार किया गया। मामला जमानतीय होने पर जमानत मुचलका पर आरोपी को रिहा कर दिया गया। पुलिस ने मौके पर देहाती नालसी कायम कर विवेचना शुरू कर दी है।



