महासमुंद। जिले के पिथौरा थाना क्षेत्र के ग्राम राजासेवैयाखुर्द में एक महिला ने युवक पर मारपीट व कमरे में बंद करने का गंभीर आरोप लगाया है।
पीड़िता सुनीता आहुजा (58 वर्ष), जो मूल रूप से ईस्ट दिल्ली की निवासी हैं और वर्तमान में राजासेवैयाखुर्द में रहती हैं, गैलोरी ब्यूटी पार्लर लहरौद में कार्यरत हैं। सुनीता के मुताबिक, 14 अगस्त 2025 को हरप्रीत कौर नामक ग्राहक ने पार्लर में फुल बॉडी मसाज कराई थी, जिसकी राशि 8 हजार रुपये बनी। भुगतान न होने पर ग्राहक ने अपने पति जसविंदर सिंह को बुलाया, लेकिन देर रात तक पैसा न आने पर पीड़िता खुद उसके घर पहुंची।
वहाँ जाने पर आरोप है कि जसविंदर सिंह ने पहले अपनी पत्नी से विवाद किया और बाद में पीड़िता को देखकर अश्लील गाली-गलौज करते हुए हाथ-पैर पकड़कर मारपीट की। इतना ही नहीं, आरोप है कि उसने अपनी पत्नी, बेटे और पीड़िता को कमरे में बंद कर बाहर से सिटकनी लगा दी। घटना में महिला को कंधे व कमर पर चोटें आईं।

सूचना पर पुलिस ने महिला की लिखित शिकायत के आधार पर धारा 127(2), 296, 115(2) BNS के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
