महासमुन्द /कल बीज निगम में पंजीयन करवा कर किसान कमा सकते हैं 40 हजार रुपये तक अतिरिक्त मुनाफा – मोटा धान ₹3843, पतला ₹4011 और सुगंधित ₹4444 प्रति क्विंटल
प्रमाणित बीज उत्पादन किसानों के लिए लाभकारी व्यवसाय पंजीयन की अंतिम तिथि 31 अगस्त
छत्तीसगढ़ शासन के उपक्रम छत्तीसगढ़ राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम द्वारा प्रत्येक वर्ष खरीफ मौसम में किसानों को बीज उत्पादन कार्यक्रम में शामिल होने का अवसर दिया जाता है। यह योजना किसानों को सामान्य धान खरीदी की तुलना में प्रति एकड़ अधिक लाभ अर्जित करने का मौका देती है।
प्रमाणित बीज से ज्यादा उपज
प्रमाणित बीजों के उपयोग से परंपरागत बीज की तुलना में 10 से 15 प्रतिशत अधिक उपज प्राप्त होती है। इसी कारण कृषि विभाग किसानों को प्रमाणित बीज अपनाने के लिए प्रेरित करता है।

पंजीयन की प्रक्रिया
जिन किसानों के पास कम से कम 2.5 एकड़ भूमि है, वे मामूली शुल्क देकर छत्तीसगढ़ राज्य बीज प्रमाणीकरण संस्था में पंजीयन करा सकते हैं।
किसानों को अपने जिले के बीज प्रक्रिया केंद्र से संपर्क करना होगा।

बीज प्रमाणीकरण अधिकारी किसानों को उत्पादन संबंधी संपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराते हैं।
भुगतान व्यवस्था
फसल कटाई के बाद बीज को प्रक्रिया केंद्र में जमा करने पर किसानों को:
60% राशि अग्रिम एक सप्ताह में मिलती है।
शेष 40% राशि बीज परीक्षण रिपोर्ट आने के बाद लगभग 2 माह में प्रदान की जाती है।
बीते खरीफ का लाभ
पिछले खरीफ सीजन में बीज उत्पादन करने वाले किसानों को सामान्य धान खरीदी दर (₹3100 प्रति क्विंटल) की तुलना में अतिरिक्त लाभ मिला—
मोटा धान: ₹743 प्रति क्विंटल अधिक (लगभग ₹15,603 प्रति एकड़)
पतला धान: ₹911 प्रति क्विंटल अधिक
सुगंधित धान: ₹1,344 प्रति क्विंटल अधिक
एक हेक्टेयर वाले किसान को लगभग ₹40,000 तक अतिरिक्त आय हुई।
आगे की संभावनाएँ
शासन स्तर पर उत्पादन अनुदान बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है। निर्णय होने पर किसानों को और अधिक लाभ मिलेगा।
👉 किसान भाइयों के लिए पंजीयन की अंतिम तिथि 31 अगस्त निर्धारित है।