पिथौरा: ठेला, झोपड़ी और घर के आड़ में शराबखोरी, पिथौरा पुलिस की धरपकड़ 6 अवैध शराबखोरी के मामले मे कार्यवाही
महासमुंद। थाना पिथौरा पुलिस ने अवैध शराब पिलाने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। अलग-अलग छह स्थानों पर दबिश देकर पुलिस ने आरोपियों को पकड़ा तथा उनके कब्जे से देशी शराब, खाली पौवा, डिस्पोजल गिलास, पानी पाउच व नगदी बरामद कर कार्रवाई की। सभी मामलों में आरोपियों को गिरफ्तार कर जमानत मुचलका पर रिहा किया गया है तथा अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया है।
मामला 1:
03.09.25 को प्रधान आरक्षक हमराह स्टाफ के साथ ग्राम मेमरा की ओर रवाना हुआ। मुखबीर की सूचना पर लहरौद ओव्हरब्रिज किनारे बयां जाने रोड से धीरज उपाध्याय पिता रामजीत उपाध्याय उम्र 40 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 15 मस्जिदपारा पिथौरा को पकड़ा गया। उसके कब्जे से 180 एमएल पौवा में भरी लगभग 90 एमएल देशी प्लेन शराब, दो खाली शीशी, दो डिस्पोजल गिलास व 40 रुपये जब्त किए गए। आरोपी पर धारा 36(सी) आबकारी एक्ट के तहत अपराध दर्ज हुआ।
मामला 2:
उसी दिन खेल मैदान के पास लहरौद से लोकनाथ जलक्षत्री पिता स्व. बेनीराम जलक्षत्री उम्र 49 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 04 पिथौरा पकड़ा गया। आरोपी से 90 एमएल देशी प्लेन शराब, दो खाली शीशी, दो डिस्पोजल गिलास, दो पानी पाउच और 40 रुपये जब्त किए गए। आरोपी को गिरफ्तार कर जमानत पर छोड़ा गया।
मामला 3:
ग्राम राजासेवैयाखुर्द रोड किनारे झोपड़ी के आड़ से विदेशी भोई पिता नंदलाल भोई उम्र 50 वर्ष निवासी ग्राम बिजेमाल थाना सांकरा को गिरफ्तार किया गया। उसके कब्जे से 90 एमएल देशी शराब, दो खाली पौवा, डिस्पोजल गिलास और चना पैकेट (कीमत 50 रु.) जब्त किए गए। आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया।
मामला 4:
कर्मचारी कॉलोनी वार्ड क्रमांक 08 लहरौद से तारणीश शुक्ला पिता नारायण प्रसाद शुक्ला उम्र 26 वर्ष निवासी पिथौरा पकड़ा गया। आरोपी के कब्जे से शराब की गंध वाले दो खाली पौवा, दो डिस्पोजल गिलास और दो पानी पाउच बरामद हुए। आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर बाद में जमानत पर रिहा किया गया।
मामला 5:
टप्पा सेवैया पेट्रोल पंप के पास से उमेन्द्र कुमार महिलांग पिता मंहगू महिलांग उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम टप्पा सेवैया को पकड़ा गया। आरोपी से शराब की गंध वाले दो खाली पौवा, डिस्पोजल गिलास और पानी पाउच जब्त किए गए। आरोपी को गिरफ्तार कर जमानत पर छोड़ा गया।
मामला 6:
वार्ड क्रमांक 12 टिकरापारा लाखागढ़ से घनश्याम साहू पिता स्व. श्री सिल्लू साहू उम्र 35 वर्ष निवासी पिथौरा को गिरफ्तार किया गया। आरोपी से शराब की गंध वाले दो खाली पौवा, डिस्पोजल गिलास और पानी पाउच बरामद हुए। उसके विरुद्ध अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।
—
📌 पुलिस ने बताया कि सभी मामलों में आरोपियों को धारा 36(सी) आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जमानत मुचलका पर रिहा किया गया है। लगातार हो रही कार्रवाई से अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।