महासमुंद / खल्लारी सीडगीडी के जंगल में कार्रवाई तीन आरोपी गिरफ्तार
महासमुंद। थाना खल्लारी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नवाडीह सिड़गिड़ी जंगल में दबिश देकर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से बड़ी मात्रा में अवैध शराब, नकदी और मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, 06 सितंबर 2025 को प्रधान आरक्षक भीखम साहू को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ व्यक्ति अवैध रूप से देशी प्लेन शराब रखकर बिक्री कर रहे हैं। सूचना पर थाना प्रभारी को अवगत कराकर पुलिस टीम तैयार की गई और गवाहों को साथ लेकर बताए स्थान पर दबिश दी गई।

रेड के दौरान मौके पर तीन व्यक्ति पकड़े गए, जिनकी पहचान इस प्रकार हुई—

1. शेख अलाउद्दीन उर्फ गुड्डा खान पिता शेख बिसरूद्दीन (उम्र 49 वर्ष)
2. शेख अजिमुद्दीन पिता शेख अलाउद्दीन (उम्र 24 वर्ष)
3. उमेश कुमार निषाद पिता त्रेतानाथ निषाद (उम्र 27 वर्ष), सभी निवासी पचेड़ा, थाना खल्लारी, जिला
महासमुंद।पुलिस ने आरोपियों के संयुक्त कब्जे से 02 प्लास्टिक बोरी में रखे 80 पौवा देशी प्लेन मदिरा (प्रत्येक शीशी 180 एमएल) कुल 14,400 एमएल, जिसकी अनुमानित कीमत 6,400 रुपए आंकी गई है, जब्त किया। इसके अलावा आरोपियों के पास से नगद 1,000 रुपए और तीन मोबाइल फोन (वीवो, सैमसंग, मोटोरोला) कुल कीमत लगभग 30,000 रुपए भी बरामद किए गए। जब्त कुल माल की कीमत करीब 37,400 रुपए बताई जा रही है।
आरोपियों से जब शराब रखने संबंधी वैध लाइसेंस/दस्तावेज मांगे गए, तो वे कोई कागजात प्रस्तुत नहीं कर पाए। इस पर पुलिस ने बरामद शराब, नकदी और मोबाइल फोन गवाहों की मौजूदगी में जब्त कर लिया। जप्तशुदा माल को सीलबंद किया गया और आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों का कृत्य धारा 34(2) आबकारी एक्ट एवं धारा 3(5) BNS के तहत अपराध की श्रेणी में आता है। तीनों आरोपियों को मौके पर ही गिरफ्तारी का कारण बताकर गिरफ्तार किया गया और बाद में माल व आरोपियों को थाना लाकर असल नंबरी अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
खल्लारी पुलिस की इस कार्रवाई से अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। पुलिस का कहना है कि इस प्रकार की अवैध गतिविधियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है और भविष्य में भी सख्त कार्यवाही जारी रहेगी।