महासमुंद पटेवा: महतारी वंदन का पैसा नहीं निकला, लौटते समय पति-पत्नी में झगड़ा, महिला से मारपीट
महासमुंद। जिले के थाना पटेवा क्षेत्र के ग्राम झलप में पति-पत्नी के बीच घरेलू विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। विवाद इतना बढ़ा कि पति ने पत्नी से गाली-गलौज करते हुए हाथ-मुक्कों से मारपीट कर दी। पीड़िता ने थाना पटेवा में अपने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए धारा 115(2)-BNS एवं 296-BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।
जानकारी के अनुसार, ग्राम झलप निवासी महिला, जो कक्षा 10वीं तक शिक्षित है और घरेलू कार्य करती है, अपने पति कौशल प्रसाद कोसरिया के साथ 07 सितंबर 2025 को महतारी वंदन योजना का पैसा निकालने झलप के च्वाईस सेंटर गई थी। योजना के अंतर्गत महिलाओं के खाते में मिलने वाली आर्थिक सहायता को निकालने के लिए दोनों शाम करीब 4 बजे सेंटर पहुंचे थे। लेकिन तकनीकी कारणों से पैसा नहीं निकला। इसके बाद दोनों पैदल घर लौटने लगे।

इसी दौरान जब पति-पत्नी गांव के तालाब के पास पहुंचे तो आपसी कहासुनी झगड़े में बदल गई। पीड़िता के अनुसार, पति ने घरेलू बातों को लेकर उसे मां-बहन की गालियां दीं और अचानक हाथ-मुक्कों से मारपीट शुरू कर दी। घटना के दौरान महिला को सिर और दोनों हाथों में चोटें आईं और उसे तेज दर्द होने लगा। पीड़िता का कहना है कि यदि मौके पर कुछ लोग बीच-बचाव नहीं करते तो स्थिति और गंभीर हो सकती थी।

घटना को गांव के चैतूराम देवांगन समेत कई लोगों ने अपनी आंखों से देखा और शोर सुनकर मौके पर पहुंचकर झगड़ा शांत कराया। ग्रामीणों ने महिला को सुरक्षित घर पहुंचाया और उसे थाने जाकर रिपोर्ट दर्ज कराने की सलाह दी।
इसके बाद महिला थाना पटेवा पहुंची और लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई। उसने पुलिस को बताया कि यह घटना केवल पैसों की वजह से नहीं, बल्कि लंबे समय से चल रहे घरेलू विवाद का हिस्सा भी है। महिला ने कहा कि वह अपने पति से लगातार प्रताड़ित हो रही है और इस बार स्थिति असहनीय हो गई, इसलिए उसने पुलिस की शरण ली। उसने पति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
रिपोर्ट दर्ज करते समय पुलिस अधिकारियों ने पीड़िता से घटना का पूरा ब्यौरा लिया। महिला ने रिपोर्ट पढ़कर पुष्टि की कि यह सही-सही उसके बयान के अनुसार दर्ज की गई है। पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया, जिसमें सिर और हाथ में चोटों की पुष्टि हुई है।
थाना पटेवा पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि गवाहों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और घटना से संबंधित सभी तथ्यों को संकलित किया जाएगा। विवेचना के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल आरोपी पति पर धारा 115(2)-BNS और 296-BNS के तहत अपराध दर्ज किया गया है।