ओम हॉस्पिटल सरायपाली में सभी प्रकार की सर्जरी की सुविधा, हर गुरुवार को नि:शुल्क परामर्श आयुष्मान व राशन कार्ड धारकों को लाभ
सरायपाली, महासमुंद छत्तीसगढ़
ग्रामीण और अंचल स्तर पर बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए सरायपाली स्थित ओम हॉस्पिटल ने आधुनिक सर्जरी सुविधाओं की शुरुआत की है। अस्पताल प्रबंधन ने जानकारी दी है कि अब मरीजों को थायरॉयड, पथरी, कैंसर, बच्चेदानी, हर्निया, अपेंडिक्स, पाइल्स और अन्य जटिल बीमारियों की सर्जरी के लिए बड़े शहरों की ओर रुख करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
डॉ. राकेश साहू रहेंगे उपलब्ध

अस्पताल में जनरल सर्जन डॉ. राकेश साहू प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को मरीजों के उपचार हेतु उपलब्ध रहेंगे। डॉ. साहू लंबे समय से विभिन्न प्रकार की सर्जरी का सफलतापूर्वक संचालन करते आ रहे हैं और ग्रामीण क्षेत्र के मरीजों को उनका अनुभव अब स्थानीय स्तर पर ही मिलेगा। साथ ही, प्रत्येक गुरुवार को मरीजों को नि:शुल्क परामर्श की सुविधा भी प्रदान की जाएगी।

उपलब्ध सर्जरी की प्रमुख सुविधाएँ
ओम हॉस्पिटल में निम्नलिखित प्रकार की सर्जरी की सुविधा उपलब्ध है –
थायरॉयड सर्जरी
पित्त की पथरी का ऑपरेशन
अपेंडिक्स
फिस्टुला का ऑपरेशन
लिवर एवं पथरी का ऑपरेशन
बच्चेदानी का ऑपरेशन
कैंसर से संबंधित विभिन्न प्रकार की सर्जरी
हर्निया
पाइल्स
हाइड्रोसील
इन सभी ऑपरेशनों के लिए अस्पताल में आधुनिक उपकरण, प्रशिक्षित स्टाफ और बेहतर देखरेख की व्यवस्था की गई है।
आयुष्मान व राशन कार्ड धारकों को लाभ
अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि यहां आयुष्मान भारत योजना, राशन कार्ड इंश्योरेंस और बीजू कार्ड से भी मरीजों को इलाज की सुविधा उपलब्ध होगी। इससे गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों को आर्थिक बोझ उठाए बिना गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त हो सकेंगी।
ग्रामीण क्षेत्र के लिए बड़ी राहत
सरायपाली जैसे अंचल क्षेत्र में आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार मरीजों के लिए बड़ी राहत है। पहले ऐसे जटिल ऑपरेशनों के लिए मरीजों को रायपुर या बड़े जिलों में जाना पड़ता था, जिससे समय और धन दोनों का नुकसान होता था। अब मरीजों को अपने ही इलाके में विशेषज्ञ चिकित्सक और उच्च स्तरीय सुविधा मिलेगी।
अस्पताल प्रबंधन का संदेश
अस्पताल प्रबंधन ने कहा कि “हमारा प्रयास है कि ग्रामीण और अंचल स्तर पर मरीजों को बड़े शहरों जैसी स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हों। ओम हॉस्पिटल में अब सभी तरह की सामान्य और जटिल सर्जरी विशेषज्ञ डॉक्टरों की देखरेख में की जाएगी। हम मरीजों को सुरक्षित और किफायती इलाज उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”
संपर्क सूत्र
ओम हॉस्पिटल
स्थान : स्व. राजा वीरेंद्र बहादुर सिंह शासकीय महाविद्यालय के पास, नेशनल हाईवे, सरायपाली (छ.ग.)
फोन : 07725-299360
मोबाइल : 83700-08558