खल्लारी ग्राम आमाकोनी में ठाकुरदिया मार्ग विवाद को लेकर मारपीट, गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी
महासमुंद/खल्लारी ग्राम आमाकोनी में ठाकुरदिया जाने के रास्ते को लेकर रविवार 07 सितंबर 2025 को विवाद की स्थिति निर्मित हो गई। ग्राम विकास समिति के कोषाध्यक्ष एवं सरपंच पति ने थाना खल्लारी में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
आवेदक ने पुलिस को बताया कि ठाकुरदिया के रास्ते पर गांव के ही विनोद चक्रधारी एवं उसकी पत्नी दुरमत चक्रधारी ने घासभूमि पर कब्जा कर बोर उत्खनन कर दिया है। रास्ता बंद करने से ग्रामीणों को पूजा-पाठ हेतु ठाकुरदिया जाने में दिक्कत हो रही थी। इस विषय को लेकर ग्रामवासियों की सामूहिक बैठक बुलाई गई, जिसमें रास्ता खाली कराने की मांग रखी गई।

इसी बीच दोपहर करीब 2 बजे आरोपी विनोद चक्रधारी और उसकी पत्नी दुरमत चक्रधारी गाली-गलौज करते हुए विवाद पर उतारू हो गए। रिपोर्टकर्ता ने बताया कि दोनों ने मिलकर अश्लील गालियां दीं और विरोध करने पर हाथ-मुक्कों से मारपीट कर दी। इस दौरान उन्हें सिर, माथे, बाएं हाथ की उंगली और दाहिने पैर के घुटने में चोट आई है। साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी गई।

घटना के प्रत्यक्षदर्शी ग्रामवासी जनकराम ठाकुर, महेन्द्र कुमार राणा, गौतम चक्रधारी एवं ग्राम कोटवार मोहनदास मानिकपुरी रहे। हालांकि रिपोर्ट में यह स्पष्ट किया गया है कि किसी प्रकार की जातिसूचक गाली-गलौज नहीं की गई।
खल्लारी पुलिस ने मामले में आरोपियों के खिलाफ धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS एवं 351(2)-BNS के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।