महासमुंद ग्राम पचेडा में अवैध शराब पकड़ी गई, आरोपी गिरफ्तार
महासमुंद खल्लारी थाना पुलिस ने अवैध शराब की बिक्री पर बड़ी कार्रवाई की है। दिनांक 8 सितंबर 2025 को मुखबिर की सूचना पर खल्लारी पुलिस टीम ने ग्राम पचेडा स्थित वीरा पेट्रोल पंप के पीछे मैदान में दबिश दी। मौके से एक युवक को गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की गई।
घटना की जानकारी

प्रआर 60 सुरेन्द्र जगत के नेतृत्व में हमराह स्टाफ आरक्षक 845, 57 एवं गवाह डोमेश्वर सिन्हा व विसनाथ विश्वकर्मा के साथ टीम ने आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा। पूछताछ में युवक ने अपना नाम विनय चौहान उर्फ कान्हा चौहान पिता रामधार चौहान, उम्र 29 वर्ष, निवासी ग्राम पचेडा थाना खल्लारी बताया।

जप्त शराब का विवरण
आरोपी के पास से एक सफेद प्लास्टिक बोरी में रखी हुई कुल 36 पौवा (6480 ML) देशी प्लेन शराब (प्रत्येक शीशी 180 ML) जब्त की गई। शराब की अनुमानित कीमत ₹2880/- बताई गई है। आरोपी वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका।
कानूनी कार्रवाई
आरोपी को मौके पर विधिवत गिरफ्तार कर धारा 34(2) छत्तीसगढ़ आबकारी एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया। जब्त शराब को सीलबंद कर पंचनामा तैयार किया गया है। पुलिस ने आरोपी को न्यायिक प्रक्रिया के लिए आगे भेज दिया है।
थाना प्रभारी खल्लारी ने बताया कि अवैध शराब के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। पुलिस ने आमजन से भी अपील की है कि इस तरह की गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें।