सरायपाली: सरपंच की मौजूदगी में महिला स्वास्थ्यकर्मी से अभद्रता, आरोपी पर मामला दर्ज
जिले के सिंघोड़ा थाना क्षेत्र में पदस्थ एक महिला स्वास्थ्यकर्मी ने लगातार अभद्र व्यवहार और गाली-गलौज से परेशान होकर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थिया श्रीमती तुल्लू नागवंशी (59), पति स्व. दिनेश कुमार नागवंशी, निवासी समदरहा, उप-स्वास्थ्य केंद्र समदरहा में पदस्थ हैं। उन्होंने 8 सितम्बर को थाना पहुंचकर लिखित आवेदन प्रस्तुत किया। आवेदन में उल्लेख है कि गांव के ही माधव कोलता नामक व्यक्ति द्वारा बीते दो सप्ताह से उन्हें लगातार गाली-गलौज कर मानसिक प्रताड़ना दी जा रही है।

प्रार्थिया का आरोप है कि आरोपी ने उन्हें धमकी देते हुए कहा– “तेरा क्या होगा, सोच लेना”। यही नहीं, सरपंच की उपस्थिति में भी उन्हें अशोभनीय शब्द कहे गए। पीड़िता ने बताया कि शिकायत सरपंच को देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई, बल्कि सार्वजनिक रूप से ही उन्हें अपमानित किया गया।

महिला स्वास्थ्यकर्मी ने कहा कि उप-स्वास्थ्य केंद्र पर पदस्थ रहते हुए उन्हें गांववासियों की सेवा करनी होती है, लेकिन लगातार गाली-गलौज और धमकी से कार्य वातावरण प्रभावित हो रहा है। यह केवल व्यक्तिगत मामला नहीं है, बल्कि ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं पर भी असर डाल रहा है।
थाना प्रभारी सिंघोड़ा में आवेदन का अवलोकन करने पर प्रथम दृष्टया भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 296 एवं 351(2) के अंतर्गत अपराध घटित होना पाया गया। इस पर आरोपी माधव कोलता के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।



