बसना ग्राम उतेकेल पड़ोसी विवाद में मारपीट और गाली-गलौज, महिला के साथ बदसलूकी का आरोप
बसना। थाना क्षेत्र के ग्राम उतेकेल में रविवार सुबह पड़ोसी विवाद मारपीट और गाली-गलौज तक जा पहुँचा। इस घटना में महिला के साथ झूमा-झटकी कर उसकी साड़ी फाड़ने का भी आरोप लगाया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम उतेकेल निवासी हरिशंकर यदु (58 वर्ष) पिता राजिम यदु, जो किराना दुकान चलाते हैं, ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि दिनांक 07 सितंबर 2025 की सुबह लगभग 10 बजे उनका पड़ोसी अपने मकान का डीपीसी बनाकर छज्जा उनके घर की ओर बढ़ा रहा था। जब उनकी पत्नी हेमलता यदु ने इसका विरोध किया तो पड़ोसी द्वारा गाली-गलौज की गई।

हरिशंकर यदु ने बताया कि जब वे दुकान से आकर बीच-बचाव करने लगे तो पड़ोसी सचिन निषाद और बंशी निषाद ने एक राय होकर उन्हें मां-बहन की गंदी-गंदी गालियां दी और जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट की। इससे उनके बाएं पैर और दाहिने हाथ में चोट आई।

आरोप है कि इसी दौरान उनकी पत्नी हेमलता यदु को भी गालियां दी गईं और पड़ोसी महिलाओं ने उसके साथ झूमा-झटकी कर साड़ी फाड़ दी। घटना को गांव के ही कैलाश बांक ने देखा और सुना है।
पीड़ित का कहना है कि घटना के समय गांव में मीटिंग चल रही थी, जिसके कारण उन्होंने अगले दिन यानी 08 सितंबर 2025 को थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई।
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों के खिलाफ धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(2)-BNS के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।