बसना : पहले आओ पहले पाओ 10 मरीजों को प्राथमिकता” कम खर्च में होगा बड़ा इलाज, 13 सितम्बर को बसना के अग्रवाल नर्सिंगहोम में विशेष शिविर
बसना हेमन्त वैष्णव महाजनपद न्यूज़ mahajanapd news (महासमुंद)। क्षेत्र के मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से अग्रवाल मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल, बसना में आगामी 13 सितम्बर 2025, शनिवार को विशाल ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर में विभिन्न रोगों के ऑपरेशन न्यूनतम शुल्क पर किए जाएंगे, ताकि गरीब एवं जरूरतमंद लोग भी इलाज की बेहतर सुविधा प्राप्त कर सकें।
न्यूनतम शुल्क पर उपलब्ध ऑपरेशन

अस्पताल प्रबंधन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार शिविर में कई प्रकार के ऑपरेशन रियायती दर पर उपलब्ध होंगे। इनमें मुख्यतः स्तन में गाठ (Fibroadenoma), सिस्ट, पाइल्स, फिशर, खतना, हाईड्रोसिल और नसबंदी जैसे ऑपरेशन शामिल हैं।

स्तन में गाठ (Fibroadenoma) – एक साइड का ऑपरेशन मात्र ₹2000 तथा दोनों साइड का ₹3000
छोटा सिस्ट या गाठ – ₹3000
पाइल्स – ₹5000
फिशर – ₹5000
खतना – ₹3000
हाईड्रोसिल ऑपरेशन – एक साइड ₹4000 और दोनों साइड ₹6000
नसबंदी – ₹5000
अस्पताल प्रशासन ने बताया कि इन सभी ऑपरेशन पैकेज में इलाज, दवाइयाँ, जाँच और भर्ती रहने का खर्च पूरी तरह से शामिल रहेगा। इसका उद्देश्य है कि मरीजों को अलग-अलग खर्च का बोझ न उठाना पड़े और उन्हें संपूर्ण सुविधा एक ही पैकेज में प्राप्त हो।
आयुष्मान और राशन कार्ड धारकों के लिए विशेष सुविधा
अस्पताल की ओर से यह भी बताया गया कि जिन मरीजों के पास राशन कार्ड या आयुष्मान कार्ड उपलब्ध है, उन्हें नियम और पात्रता के अनुसार निःशुल्क ऑपरेशन की सुविधा दी जाएगी। इस योजना से ग्रामीण एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के मरीजों को विशेष लाभ मिलेगा।
पंजीयन की अंतिम तिथि 11 सितम्बर
इस शिविर में शामिल होने के लिए इच्छुक मरीजों को 11 सितम्बर 2025 तक पंजीयन कराना अनिवार्य है। पंजीयन अस्पताल परिसर में प्रतिदिन किया जा रहा है। अस्पताल प्रबंधन ने स्पष्ट किया है कि इस शिविर में प्रथम 10 पंजीकृत मरीजों को प्राथमिकता दी जाएगी, जिससे वे आसानी से अपनी बारी पर ऑपरेशन करवा सकें।
ग्रामीण अंचल के मरीजों के लिए बड़ी राहत
बसना और आसपास के क्षेत्रों के ग्रामीण मरीजों को अक्सर बड़े शहरों में जाकर महंगे खर्च पर इलाज कराना पड़ता है। ऐसे में अग्रवाल मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल द्वारा यह पहल ग्रामीण अंचल के लिए बड़ी राहत साबित होगी। शिविर से न केवल आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों को लाभ मिलेगा बल्कि स्थानीय स्तर पर उन्हें उच्च स्तरीय इलाज भी उपलब्ध हो सकेगा।
अस्पताल प्रबंधन का कहना
अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि शिविर का उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा मरीजों को लाभ पहुंचाना है। उन्होंने कहा – “ग्रामीण क्षेत्र के मरीज अक्सर इलाज में देरी कर देते हैं या खर्च अधिक होने की वजह से ऑपरेशन नहीं करा पाते। इस शिविर से उन्हें कम खर्च में ही संपूर्ण इलाज मिलेगा। ऑपरेशन के बाद की देखभाल भी हमारी टीम पूरी जिम्मेदारी से करेगी।”
संपर्क हेतु नंबर जारी
अस्पताल द्वारा पंजीयन और जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं। मरीज अधिक जानकारी के लिए 84618-11000, 77708-68473, 77730-86100 पर संपर्क कर सकते हैं।