महासमुंद नकाबपोश चोरों ने तोड़ा दुकान का ताला, हजारों की नकदी पर किया हाथ साफ
तुमगांव (महासमुंद)। नगर पंचायत तुमगांव के वार्ड क्रमांक 11 में देर रात चोरी की वारदात सामने आई है। अज्ञात नकाबपोश चोरों ने महावीर च्वाईस सेंटर का ताला तोड़कर दुकान के भीतर रखी नगदी पार कर दी। घटना से आसपास के व्यापारियों में दहशत का माहौल है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वार्ड क्र. 11 निवासी लिलेश साहू, पिता स्व. बसंत साहू, महावीर च्वाईस सेंटर का संचालन करते हैं। उन्होंने बताया कि वे प्रतिदिन की तरह 07 सितंबर की रात लगभग 7:40 बजे दुकान बंद कर शटर में दोनों तरफ से ताला लगाकर घर चले गए थे। सुबह जब वे दुकान पहुंचे तो शटर का ताला गायब मिला। अंदर जाकर देखा तो आलमारी में रखे लगभग 7 से 8 हजार रुपये चिल्लर और छोटे नोट (50, 20 और 10 रुपये) चोरी हो चुके थे।

दुकानदार ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक की, जिसमें 08 सितंबर की रात करीब 1:45 बजे एक नकाबपोश व्यक्ति को अंदर घुसते और तिजोरी से पैसा निकालते हुए देखा गया। इसके बाद उसने सारा कैश लेकर फरार हो गया।

घटना की जानकारी दुकानदार ने तुरंत थाना प्रभारी तुमगांव को आवेदन देकर दी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश की जा रही है।
स्थानीय व्यापारियों ने चोरी की इस घटना पर चिंता जताते हुए पुलिस से क्षेत्र में गश्त बढ़ाने की मांग की है, ताकि इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके