लगातार हो रहे सड़क दुर्घटना से बचने अनुमति के बाद चर्च जगदीशपुर द्वारा बैरिकेड लगाया गया
बसना
बसना थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार एवं लापरवाहीपूर्वक वाहन चलने से लगातार हो रहे सड़क दुर्घटना से बचने के लिये बसना – बिलाईगढ़ मुख्य मार्ग पर बेतेल मेनोनाइट चर्च जगदीशपुर द्वारा बैरिकेड लगाया गया है। मिली जानकारी के अनुसार लगातार हो रहे सड़क दुर्घटना पर अंकुश लगाने के लिए चर्च समिति द्वारा बसना थाना को जानकारी दी एवं स्वयं के खर्च पर बैरिकेड बनाकर बसना –

बिलाईगढ़ मुख्य मार्ग पर लगाने की अनुमति माँगी। थाना से अनुमति मिलने के बाद चर्च समिति द्वारा स्वयं के खर्च से बैरिकेड लगा कर दुर्घटना ना होने की कोशिश की है। चर्च के पास्टर मिकाएल सागर की अगुवाई में चर्च के प्राचीन पादरी एस. जगदल्ला , डीकनेस स्वर्णलता सोना , डीकन अय्यूब दीप , डीकन सायमन पीटर नाग , डीकन मोहित लाल ताण्डी , डीकन सुभाष चन्द्र नन्द के अर्पण की प्रार्थना के बाद उनके सहयोग से सड़क पर बैरिकेड लगा कर चालकों को स्पीड कम करने एवं सावधानीपूर्वक गाड़ी चलाने के लिए अपील किया है। इस सराहनीय कार्य में चर्च के मुखिया पास्टर मिकाएल सागर , परीक्षित वतन गार्डिया , येशु दास , सुजीत कुमार , विनोद सोना , सदानंद , अक्षय राज बारीक , अनुपम कलेत , अतिश गार्डिया सहित मसीही समाज के लोगों का सहयोग रहा ।
