महासमुंद: बसना में मिलेगा गठिया रोग का आधुनिक इलाज, 12 सितंबर को देंगे परामर्श डॉ. नमन जैन बसना के अग्रवाल नर्सिंग होम में
बसना। गठिया और जोड़ों के दर्द से परेशान मरीजों के लिए राहत भरी खबर है। रायपुर के रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल के प्रसिद्ध रूमेटोलॉजिस्ट डॉ. नमन जैन अब हर माह के दूसरे शुक्रवार को अग्रवाल नर्सिंग होम, बसना में मरीजों को परामर्श और इलाज देंगे।
डॉ. जैन आगामी 12 सितंबर 2025, शुक्रवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक मरीजों की जांच करेंगे।
उनके मार्गदर्शन में मरीजों को जोड़ों का दर्द, सूजन, अकड़न, कमर-गर्दन का दर्द, पुराना गठिया, ऑटोइम्यून बीमारियाँ, मांसपेशियों की कमजोरी, बार-बार बुखार, त्वचा पर गांठ, नॉन हीलिंग अल्सर, SLE, Sjögren’s जैसी बीमारियों के इलाज और परामर्श की सुविधा मिलेगी


