छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में IED की चपेट में आए CRPF के 2 जवान, एक का पैर कट गया
दंतेवाड़ा: इंद्रावती नदी पार स्थित मालेवाही थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह माओवादियों की प्रेशर आईडी की चपेट में आकर सीआरपीएफ के इंस्पेक्टर समेत 2 जवान घायल हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार ये जवान सीआरपीएफ 195 वीं वाहिनी मुख्यालय से सातधार एवं मालेवाही के मध्य माओवादी विरोधी अभियान अंतर्गत एरिया डोमिनेशन व डिमाइनिंग के लिए रवाना हुए थे। इसी दौरान लगभग सुबह 10:30 बजे सातधार पुल से 800 मीटर आगे माओवादियों के द्वारा लगाए प्रेशर आईईडी के चपेट में आ गए। घायल जवानों को तत्काल प्राथमिक उपचार के लिए जिला अस्पताल दंतेवाड़ा में भर्ती किया गया है।
जानकारी के अनुसार घायलों में इंस्पेक्टर दीवान सिंह गुर्जर और आरक्षक आलम मुनेश जवानों को बेहतर उपचार हेतु एयरलिफ्ट कर रायपुर उच्च सेंटर शिफ्ट करने की तैयारी की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, गस्त के दौरान जवानों में से एक पैर प्रेशर आईईडी के ऊपर पड़ गया। जिसके बाद हुए जोरदार धमाके में जवान का पैर कट गया है। वहीं पास ही खड़े दूसरे जवान को भी गंभीर चोटें आयी हैं।