बसना घरेलू विवाद में बेटे ने पिता पर किया जानलेवा हमला, FIR दर्ज
बसना। थाना बसना क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 10 निवासी एक मजदूर ने अपने ही बेटे पर जानलेवा हमले का आरोप लगाया है। पीड़ित ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि वह 10 सितम्बर 2025 को सुबह मजदूरी का काम करने गढ़फुलझर गया था। शाम करीब 7:05 बजे जब वह घर लौटा, तो घरेलू विवाद को लेकर उसका बेटा अभिमन्यु बंजारा अश्लील गाली-गलौज करते हुए लोहा पाइप से सिर पर वार कर दिया।
हमले से उसके सिर में गंभीर चोट आई और खून निकलने लगा। पीड़ित के अनुसार, घटना के दौरान उसकी पत्नी उर्मिला बंजारा ने पूरे विवाद को देखा और सुना।

पीड़ित की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी बेटे के खिलाफ धारा 115(2)-BNS, 296-BNS एवं 351(2)-BNS के तहत अपराध दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
