महासमुंद: बसना परसकोल चौक पर मोटरसाइकिल से 2.5 किलो गांजा बरामद, दो युवक गिरफ्तार
महासमुंद जिले के थाना बसना क्षेत्र में आज (12 सितंबर 2025) एक बड़ी नशीली द्रव्यों की कार्रवाई हुई। थाना बसना में सउनि0 जयंत बारीक की अगुवाई में पुलिस टीम वाहन चेकिंग के दौरान परसकोल चौक बंसुला में दो संदिग्ध व्यक्तियों को रोककर तलाशी ली।
पुलिस के अनुसार, आरोपी नागेश उर्फ आकाश पेंडरिया (23, निवासी पाटन, दुर्ग) और आकाश नेताम (20, निवासी सिकोला, दुर्ग) मोटरसाइकिल स्प्लेंडर प्लस क्रमांक CG07CH5763 में सफेद थैला लेकर जा रहे थे। तलाशी के दौरान थैले में 2.5 किलो गांजा बरामद हुआ, जिसकी कीमत लगभग 40,000 रुपये बताई गई है।
बरामदगी के साथ ही पुलिस ने मौके पर धारा 20(ख) नारकोटिक्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके परिजनों को सूचित किया।
पुलिस ने बरामद गांजा, मोटरसाइकिल, दो मोबाइल और अन्य संबंधित दस्तावेजों को कब्जे में लिया। जांच के दौरान आरोपियों ने बताया कि वे उड़ीसा से गांजा लेकर पाटन दुर्ग के चिल्हर-पुडिया में बेचने जा रहे थे।
थाना बसना पुलिस की इस कार्रवाई से नशे के कारोबार पर कड़ी चेतावनी मिलती है और जिले में नशा विरोधी अभियान को और मजबूत बनाने की दिशा में कदम बढ़ाया गया है।