कोमाखान/ग्राम टोगोपानी शराब के नशे में गाली-गलौच व पत्थरबाजी, जान से मारने की धमकी
कोमाखान/महासमुंद। ग्राम टोगोपानी थाना कोमाखान क्षेत्र में मारपीट और गाली-गलौच का मामला सामने आया है। पीड़ित ग्रामीण ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि दिनांक 11 सितंबर को वह बैंक कार्य से ग्राम खम्हरिया जा रहा था, तभी गांव के बाहर बल्ला ध्रुव के घर के सामने कुंजन साहू एवं उसके साथी ने नशे की हालत में गाली-गलौच कर मारपीट की थी। उस समय आपसी समझौता हो गया था।
लेकिन 14 सितंबर की रात्रि करीब 1 बजे कुंजन साहू अपने साथियों के साथ शराब के नशे में पीड़ित के घर पहुंचा। वहां आरोपी ने बाहर निकलने की चुनौती देते हुए मां-बहन की अश्लील गालियां दीं और जान से मारने की धमकी देते हुए घर पर ईंट-पत्थर फेंके। घटना को मोहल्ले के पुरन ठाकुर एवं रूंगु ठाकुर ने देखा और सुना है।

पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर धारा 296-BNS, 3(5)-BNS एवं 351(2)-BNS के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
