Tuesday, September 16, 2025
महासमुंदमहासमुन्द : कलेक्टर ने ली साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक स्वच्छता ही सेवा...

महासमुन्द : कलेक्टर ने ली साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक स्वच्छता ही सेवा पर्व अंतर्गत होंगे विविध कार्यक्रम कलेक्टर ने तैयारियों की समीक्षा की

महासमुन्द : कलेक्टर ने ली साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक स्वच्छता ही सेवा पर्व अंतर्गत होंगे विविध कार्यक्रम कलेक्टर ने तैयारियों की समीक्षा की

WhatsApp Image 2025-08-01 at 10.11.16_1ce91489
WhatsApp Image 2025-08-01 at 09.59.00_240c1c96
WhatsApp Image 2025-08-01 at 09.57.31_1609a3ec

 

महासमुन्द, कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने आज सुबह 10 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक लेकर विभिन्न विभागीय योजनाओं, कार्यक्रमों की समीक्षा की। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री हेमंत नंदनवार, अपर कलेक्टर श्री रवि कुमार साहू, अनुविभागीय अधिकारी, सभी विभाग के जिला अधिकारी उपस्थित रहे। वीसी के माध्यम से जनपद सीईओ, नगरीय निकायों के सीएमओ सहित सभी ब्लॉक स्तरीय संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

कलेक्टर श्री लंगेह ने राज्य शासन द्वारा निर्धारित 17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा अभियान पखवाड़ा के आयोजन की तैयारियों के संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश दिए। स्वच्छता ही सेवा पर्व अंतर्गत सभी विभागों द्वारा व्यापक स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। सेवा पर्व अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वस्थ्य नारी, सशक्त परिवार अभियान, विशाल रक्तदान शिविर, राष्ट्रीय पोषण माह शुभारम्भ, सभी महिलाओं के लिए चिकित्सा जांच एवं स्वास्थ्य शिविर लगाया जाएगा। शिक्षा विभाग द्वारा स्वच्छता शपथ, स्वच्छता जागरूकता, ग्रीन स्कूल ड्राईव दिवस, स्वच्छता लक्ष्य इकाईयों का परिवर्तन, सार्वजनिक स्थानों की सफाई की जाएगी। समाज कल्याण विभाग द्वारा यूडीएआई शिविर, कृत्रिम उपकरण वितरण, महिला बाल विकास द्वारा नेत्र चिकित्सा शिविर, नगरपालिका स्वच्छता ही सेवा, आंगिकार अभियान, मानव श्रृंखला, जनसम्पर्क विभाग द्वारा सेवा पर्व पखवाड़ा अंतर्गत विकसित भारत के थीम पर छायाचित्र प्रदर्शनी लगाया जाएगा। वन विभाग द्वारा पौध वितरण एवं स्थानीय बैगा के साथ विमर्श किया जाएगा। महाविद्यालय द्वारा मैराथन दौड़, खेलकूद प्रतियोगिता एवं प्रबुद्धजनों का सम्मेलन किया जाएगा।

इसके अलावा आदिकर्मयोगी अभियान अंतर्गत विभिन्न विभागों द्वारा 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2025 तक विविध गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण, सिकल सेल, एनीमिया जांच एवं सलाह, टीकाकरण, आयुष्मान कार्ड एवं विभागीय योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। वन एवं पर्यावरण, स्कूल शिक्षा, महिला बाल विकास, पंचायत विभाग द्वारा ग्राम के सभी शासकीय परिसर एवं अन्य स्थानों पर वृक्षारोपण का कार्य किया जाएगा। खाद्य, सहकारिता एवं पंचायत विभाग द्वारा राशन कार्ड, उज्ज्वला गैस, पेंशन, मनरेगा, जाॅब कार्ड पंजीयन एवं वितरण तथा विभागीय योजनाओं की जानकारी प्रदान की जाएगी। इसी तरह पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा महिला स्व सहायता समूहों के उत्पादों के उत्पादों की बिक्री एवं वित्तीय सलाह दी जाएगी, साथ हीे कौशल विकास पर कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। राजस्व विभाग आय, जाति, निवास प्रमाण पत्रों के लिए आवेदन एवं अन्य राजस्व मामलों के लिए आवेदन जैसे नामांतरण, बंटवारा आदि का निराकरण किया जाएगा। कृषि विभाग द्वारा शिविर के माध्यम से किसान क्रेडिट कार्ड, किसान सम्मान निधि के आवेदनों का निराकरण किया जाएगा तथा उद्यानिकी विभाग द्वारा ग्रामीण जनों को उपयोगी पौधों का वितरण किया जाएगा।

पशुपालन विभाग द्वारा टीकाकरण एवं स्वास्थ्य परीक्षण एवं मत्स्य विभाग द्वारा विभागीय योजना अनुसार शिविर का आयोजन किया जाएगा। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा स्कूलों में पारंपरिक खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी, बालिका शिक्षा के लिए माता पिता को परामर्श, रोल मॉडल कहानियां एवं पुस्तक वाचन एवं इसकी महत्ता पर चर्चा की जाएगी। साथ ही महिला एवं बाल विकास एवं शिक्षा विभाग द्वारा गुड टच बैड टच जागरूकता, घरेलू हिंसा, बाल विवाह पर कानूनी सलाह, किशोरी बालिकाओं के लिए विशेष कार्यशाला का आयोजन एवं पोषण किट वितरण किया जाएगा। लीड बैंक एवं जिला इ गवर्नेंस सोसायटी एवं सहकारी बैंक द्वारा आधार पंजीयन एवं अपडेट, जनधन खाता पंजीयन, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा एवं जीवन ज्योति बीमा के लिए पंजीयन व मुद्रा लोन के संबंध में जानकारी दी जाएगी। अंतिम दिन 02 अक्टूबर को समस्त विभाग द्वारा आदि शपथ समारोह, स्वच्छता अभियान, जल स़्त्रोतों की सफाई एवं जनभागीदारी से सोख्ता निर्माण का कार्य किया जाएगा। कलेक्टर ने सभी विभागों को उक्त निर्धारित कार्यक्रम अनुसार कार्यक्रम आयोजन करने हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार के निर्देश दिए है।

बैठक में उन्होंने आगामी त्यौहारी सीजन को देखते हुए जिला स्तर पर एवं सभी विकासखण्डों में शांति समिति की बैठक करने के निर्देश दिए। उन्होंने लाॅ एंड ऑर्डर बनाए रखने के लिए सभी अनुविभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने कृषि विभाग की समीक्षा में डिजिटल क्राॅप सर्वे, फार्मर रजिस्ट्रेशन एवं मैन्युअल गिरदावरी के लिए सभी राजस्व अधिकारियों को फील्ड में जाकर सर्वे प्रारम्भ करने के निर्देश दिए हैं। किसान पंजीयन के लिए शत प्रतिशत किसानों का एग्रीस्टेक पोर्टल में पंजीयन करने के निर्देश दिए हैं।

कलेक्टर ने आदि कर्मयोगी अभियान की समीक्षा करते हुए कहा कि आदि सहयोगियों एवं साथियों के चयन की प्रक्रिया पूर्ण किया जाए। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत स्तर पर ऐसे सहयोगियों का चुनाव करें जो ग्रामीण समस्याओं को जानते हैं एवं लोगों के साथ जिनका जुड़ाव हो। उन्होंने प्रशिक्षण के सभी स्तरों को पूर्ण करते हुए ग्राम एक्शन प्लान बनाने के निर्देश दिए हैं। आदि सेवा पर्व पखवाड़ा अंतर्गत दीवाल लेखन के भी निर्देश दिए। इसके अलावा मुख्यमंत्री की घोषणा पर अमल संबंधी समीक्षा की गई। प्रधानमंत्री जनमन योजना अंतर्गत शेष आवासों को पूर्ण करने निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि आवास का कार्य प्रतिदिन प्रगतिरत रहें। कलेक्टर ने जनमन की समीक्षा में पूर्ण सिच्युएशन के लिए सभी विभागों को निर्देश दिए हैं।

महासमुंद जिले में 46,680 आवास स्वीकृति प्राप्त है, जिसमें से 23,392 आवास पूर्ण हो चुके है, दूसरा किस्त प्राप्त आवास 21,069 में से 13,143 आवास पूर्ण कर चुके है, शेष 7926 आवासों को पूर्ण करने के निर्देश दिए गए है। ई-ऑफिस का अनिवार्य उपयोग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने 15 वर्ष से अधिक पुरानी शासकीय वाहनों की नीलामी हेतु शीघ्र आगे कार्रवाई करने के निर्देश दिए। बैठक में समय-सीमा में प्राप्त पत्रों की समीक्षा, जनशिकायत निवारण एवं लोक सेवा गारंटी अधिनियम, न्यायालयीन प्रकरणों की प्रगति की भी समीक्षा की गई।

spot_img
spot_img
WhatsApp Image 2025-08-01 at 09.58.59_16c64a20
WhatsApp Image 2025-08-01 at 09.58.59_3be423df
WhatsApp Image 2025-08-01 at 09.59.00_bcc6eb55
WhatsApp Image 2025-08-01 at 09.59.01_9614af11
WhatsApp Image 2025-08-01 at 09.59.00_94b98c37
WhatsApp Image 2025-08-01 at 09.59.01_6e96dcfe
RECENT POSTS

रायपुर : धान खरीदी हेतु डेटा ऑपरेटरों का प्रशिक्षण सम्पन्न

रायपुर : धान खरीदी हेतु डेटा ऑपरेटरों का प्रशिक्षण सम्पन्न जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित, रायपुर द्वारा जिले के 139 धान उपार्जन केंद्रों में नियुक्त...

हेल्थ प्लस

भारत में 16 दिन तक गांव-गांव चलेगा ” एनीमिया से कैंसर तक की जांच: “योग, घरेलू उपचार और पोषण किट: आयुष मंत्रालय का बड़ा...

भारत में 16 दिन तक गांव-गांव चलेगा " एनीमिया से कैंसर तक की जांच: "योग, घरेलू उपचार और पोषण किट: आयुष मंत्रालय का बड़ा...